100+ Best Sacchi baatein, सच्ची बातें हिंदी में | Sacchi baten status and images

इस पोस्ट ‘100+ Sacchi baatein, सच्ची बातें हिंदी में | Sachhi baten status and images’ में मैंने बहुत से जीवन के सच्ची बाते लिखी है, जो आपको निश्चित ही पसंद आएगी। यहां पर आपको Sachi bate status, सीधी सच्ची बातें, सच्ची बातें शायरी, Sachi baate images भी मिलेंगे।

आप चाहे तो ये Sacchi baten आप सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, Instagram, Whatsapp इत्यादि पर अपने दोस्तों को भेज सकते है या सच्ची बाते स्टेटस को अपने व्हाट्सप्प स्टेटस में भी लगा सकते है।

Sacchi baten (सच्ची बाते)

एक सच्ची बात – जिस प्रकार माचिस किसी चीज को जलाने से पहले स्वयं को जलाती है। उसी प्रकार गुस्सा आने पर, यह दुसरो का नुकसान करने से पहले उसका नुकसान करती है, जिसके मन में वह पैदा होती है।

sacchi baten
Sacchi Baten

अहंकार उसी को होता है, जिसे बिना संघर्ष सब मिल जाता है। जो अपनी मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल करता है, वही दुसरो की मेहनत का कद्र करना जानता है।

sachi baate images

अगर आपको अपना कल बदलना है तो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मेहनत करना पड़ेगा, अगर आप ऐसा नहीं करते तो ये परिस्थितिया आपका कल लिखेगी।

sachi baat

जिंदगी में कुछ बनना है, कुछ बड़ा पाना है तो तपिश से गुजरना होगा। जिन पौधों की परवरिश छाया में होती है अक्सर मुरझा जाया करते है।

sachi baate
Sachi Baate

Sacchi Baten Images

समझदार इंसान वह नहीं जो ईट का जवाब पत्थर से देता है बल्कि समझदार इंसान वह है जो फेके गए ईट से आशिया बना लेता है।

sacchi baatein

ज़िंदगी में ऊपर उठने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती, अच्छे कर्म इंसान को महान बना देते है।

सच्ची बातें स्टेटस हिंदी

कौन कहता है इंसान रंग नहीं बदलता, किसी के मुख पर सच बोल कर तो देखिये, इंसान का एक नया रंग सामने आएगा।

सच्ची बातें

अच्छे रिश्तो को वादों और शर्तो की जरुरत नहीं होती। बस दो खूबसूरत लोग चाहिए, जिसमे एक निभा सके और दूसरा इसको समझ सके।

sachi baten

‘इंसान’ एक दुकान है और ‘जुबान’ उसका ताला। जब ताला खुलता है तभी मालूम पड़ता है कि दुकान सोने की है या कोयले की।

कड़वी मगर सच्ची बातें
कड़वी मगर सच्ची बातें

अगर आप किसी बात को छिपाना चाहते है तो उसे किसी एक को भी मत बताना। क्यूकि जब आप उसे खुद अपने तक नहीं रख सके तो किसी और से क्या उम्मीद रख सकते है।

sachi bate status

सीधी सच्ची बातें

अच्छा इंसान कभी मतलबी नहीं होता, बस दूर हो जाता है उन लोगो से, जिन्हे उसकी कद्र नहीं होती।

सीधी सच्ची बातें
सीधी सच्ची बातें

कदर और वक्त भी कमाल के होते है। जिनका कदर करो वो वक्त नहीं देता और जिनको वक्त दो वो कदर नहीं करता।

Sacchi baaten

किसी रिश्ते की लम्बी उम्र के लिए उसमे ‘विश्वास’ होना बहुत जरूरी है। अगर किसी रिश्ते में ‘विश्वास’ की कमी है तो उसका टूटना निश्चित है।

Sacchi baaten

सच्चाई तो यह है कि कोई भी जीवन भर साथ नहीं देने वाला, अपनी परछाई भी बस उजाले तक साथ देती है। अँधेरा होने पर तो वो भी साथ छोड़ देती है।

Sacchi baaten

ये यादाश्त भी बहुत अजीब है मेरे दोस्त, किसी चीज को याद रखना चाहो तो वो अक्सर भूल जाती है और किसी चीज को भूलना चाहो तो वो हर पल याद आती है।

Sacchi baaten

आप कब सही थे, इसे कोई याद नहीं रखता, लेकिन आप कब गलत थे, इसे कोई नहीं भूलता।

Sacchi baaten

अपनी रौशनी की बुलंदियों पर कभी मत इतराना, चिराग सबके बुझते है, क्यूकि हवा किसी की नहीं होती।

Sacchi baaten

इसे भी पढ़े-

जीवन में जो लोग साथ रहकर छल करे, चुगली करे, धोखा दे और बातो को गलत तरीके से किसी के सामने रखे, उनका साथ छोड़ देना ही आपके लिए बेहतर है।

Sacchi baaten

झुकने से यदि रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ, लेकिन अगर हर बार आपको ही झूकना पड़े तो फिर रुक जाओ।

Sacchi baate

सिर्फ एक ‘निभाने’ वाला, हजार चाहने वालो से बेहतर होता है।

Sacchi baate

जिंदगी की सच्ची बातें

जीवन में खुश रहने का एक ही मन्त्र है, उम्मीद केवल खुद से करे, किसी और से नहीं।

जिंदगी की सच्ची बातें
जिंदगी की सच्ची बातें

इंसान की पहचान उसके कर्म से है, फर्क नहीं पड़ता वह किस धर्म से है।

अनुमान शायद गलत हो सकता है, लेकिन अनुभव कभी गलत नहीं हो सकता, क्यूकि अनुमान एक कल्पना है लेकिन अनुभव जीवन की एक कला है।

जिंदगी की सच्चाई से इंसान कितना दूर है…. कोई दौलत के लिए है तबाह तो कोई शोहरत के लिए मगरूर है।

स्वभाव अच्छा होना चाहिए, सूरत का क्या है साहब, वक्त के साथ बदल ही जाती है।

तू टेंशन न ले, मै कुछ करता हू। जीवन में ऐसे मित्र का होना भी बहुत जरूरी है।

सच्ची बात- इंसान अपनी गलती पर अच्छा वकील बनता है, पर दूसरो की गलती पर सीधा जज बन जाता है।

शब्दों का खेल है जनाब। कड़वा बोलने वाले का मीठा शहद भी नहीं बिकता, मीठा बोलने वाले का कड़वी नीम भी बिक जाती है।

सच है साहब- सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता दुनिया का परिचय हमे कराती है।

कोई किसी के साथ बुरा करे तो यह उसका कर्म है, पर आप किसी के साथ बुरा न करे यह आपका धर्म है।

गलती उसी से होती है जो मेहनत से काम करता है। निकम्मो की जिंदगी तो दुसरो की बुराई करने में निकल जाती है।

‘निंदा’ से घबराकर अपने जीवन ‘लक्ष्य’ को कभी भी न छोड़े, क्यूकि लक्ष्य को हासिल करते ही निंदा करने वालो की ‘राय’ अक्सर बदल जाती है।

जिंदगी की सच्ची बातें हिंदी में

सत्य परेशान तो हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं।

आपकी जिंदगी में होने वाली हर चीज के जिम्मेदार आप खुद है, इस बात को आप जितनी जल्दी मान लोगे आपकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी।

समय और शब्दों का इस्तेमाल कभी भी लापरवाही से नहीं करना क्यूकि ये दोनों न तो दोबारा आते है न मौका देते है।

जो इंसान हर एक की मदद करता है, अक्सर उसकी ही मदद करने के लिए कोई नहीं होता।

कड़वी मगर सच्ची बातें

जब दर्द और कड़वी बोली दोनों सहन होने लगे तो समझ लेना आपको जीना आ गया।

कड़वी मगर सच्ची बातें

जरूरत से ज्यादा आराम और औकात से ज्यादा प्यार इंसान को अपाहिज बना देता है।

दुनिया में झूठे लोगो को बड़े हुनर आते है, सच्चे लोग तो इल्जाम से मर जाते है।

भरोसा सब पर करे लेकिन सावधानी से क्यूकि खुद के दांत भी कभी न कभी जीभ को काट ही लेते है।

कुछ अलग करना है तो भीड़ से हट कर चलो। भीड़ साहस तो देती है लेकिन पहचान छीन लेती है।

जब विश्वास जुड़ता है तो पराये भी अपने हो जाते है और जब विश्वास टूटता है तो अपने भी पराये हो जाते है।

कड़वी मगर सच्ची बातें हिंदी में

आजकल के रिश्ते- बात सह गए तो रिश्ते रह गए। बात कह गए तो रिश्ते ढह गए।

जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त है, क्यूकि जो वक्त सिखाता है, वह कोई और सीखा ही नहीं सकता।

किसी की आदत लगने में वक्त नहीं लगता, मगर आदत ख़त्म करने में पूरी जिंदगी गुजर है।

झूठे व्यक्ति की ऊंची आवाज सच्चे व्यक्ति को चुप करवा देती है, लेकिन सच्चे व्यक्ति का मौन झूठे व्यक्ति की जड़े हिला कर रख देता है।

जो इंसान दुसरो को हमेशा शक की निगाह से देखता है, वह हमेशा अपनी बुराइयों को दुसरो में तलाश कर रहा होता है।

इसे भी पढ़े-

Kadvi Sachi Baate

एक सच्ची बात- हम ऐसे समाज में रहते है, जहां सुंदरता को रंग, शिक्षा को अंको से, और सम्मान को पैसो से देखा जाता है।

sachi bate
Kadvi Sachi Baate

हमेशा शांत रहे, तो जीवन में खुद को बहुत मजबूत पाएंगे जैसे लोहा ठंडा रहने पर बहुत मजबूत होता है लेकिन गर्म होने पर उसे किसी भी आकार में ढाल दिया जाता है।

दुःख का एक मुख्य कारण है, स्वयं की तुलना किसी दूसरे से करना। यहि पर आप अपने अच्छे गुणों को भी अपनी कमजोरी समझते है, जो आपके आत्मविश्वास को भी गिरा देता है।

किसी व्यक्ति को यदि अहंकार और घमंड हो जाये तो उसका पतन सुनिश्चित है।

सच है साहब, जब लोग आपका मुकाबला नहीं का पाते तो वो आपसे नफरत करने लग जाते है।

बेहतरीन व अच्छे दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

मन का झुकना भी बहुत जरूरी है, सिर्फ सर झुका लेने से भगवान नहीं मिलते है।

काबिल लोग न तो किसी को दबाते है, न तो किसी से दबते है।

घमंड के अंदर सबसे बुरी बात यह होती है कि वह आपको महसूस ही नहीं होने देता की आप गलत है।

मुँह पर कड़वा बोलने वाले को लोग भले ही बत्तमीज समझते है, लेकिन होता तो वही दिल का साफ है।

बड़ी अजीब है ये दुनिया, यहां झूठ बोलने से नहीं, बल्कि सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है।

नाम और पहचान भले छोटी हो, मगर खुद की होनी चाहिए। सभी का सम्मान करना अच्छी बात है, पर आत्मसम्मान के साथ जीना, खुद की पहचान है।

Sachi Bate Status

तुम्हारे पास जो है वो तुम्हारे हिसाब से कम है, लेकिन अगर तुम दूसरों के नज़र से देखो तो तुम्हारे पास बहुत कुछ है।

zindagi ki sachi baatein
Zindagi ki Sachi Baatein

उसके रहते जीवन में कभी गम नहीं होता, दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।

ये दुनिया है साहब, यहां गलत होकर खुद को सही साबित करना उतना मुश्किल नहीं, जितना सही होकर खुद को सही साबित करना है।

कभी किसी के सामने सफाई मत पेश करना, क्यूकि जिसे तुमपर यकीन होगा उसे सफाई की जरूरत नहीं होगी।

इंसान जन्म के 2 साल बाद बोलना सीख जाता है, लेकिन बोलना क्या है, यह सीखने में पूरी जिंदगी निकल जाती है।

सफलता की उचाईयो पर अकड़ना कैसा, झुकता वही है जिसमे जान होती है, अकड़ तो मुर्दो की पहचान होती है।

इसे भी पढ़े-

सच्ची बातें स्टेटस हिंदी

दुनिया का सबसे खूबसूरत सा रिश्ता वो है, जो रूठ जाने पर भी एक छोटी सी मुस्कराहट से मान जाये।

sachi baate

सबकी जिंदगी में एक ऐसा शख्स जरूर होता है, जो किस्मत में नहीं लेकिन दिल और दिमाग में जरूर रहता है ।

परिवार सिर्फ रक्त सम्बन्धो से नहीं बनता, मुश्किल में आपका हाथ थामने वाले सभी हाथ आपके परिवार के सदस्य होते है।

कभी-कभी हम गलत नहीं होते, लेकिन हमारे पास वो शब्द ही नहीं होते जो हमें सही साबित कर सके।

सच्ची बात- जब इंसान किसी से प्यार करता है तो उसकी बुराई भूल जाता है और जब उससे नफरत करता है तो उसकी अच्छाई भूल जाता है।

सच्चे रिश्ते कुछ नहीं मांगते शिवाय वक्त और इज्जत के..

गुण मिले तो गुरु बनाओ, चित्त मिले तो चेला, मन मिले तो मित्र बनाओ वरना रहो अकेला।

प्यार देने से बेटा बिगड़े, भेद देने से नारी, लोभ देने से नौकर बिगड़े और धोखा देने से यारी।

किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होती, बल्कि उसके संस्कार होते है।

कुछ लोग जाहिर नहीं करते लेकिन परवाह आपकी बहुत करते है, वह इंसान बहुत सच्चे होते है।

सच्ची बातें शायरी

कुछ कह गए, कुछ सह गए, कुछ कहते कहते रह गए, मै गलत तुम सही के खेल में, न जाने कितन रिश्ते ढह गए।

sachi baate in hindi

दुनियादारी में भले हम थोड़े कच्चे है, पर दोस्ती के मामले में सच्चे है। हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है कि, हमारे दोस्त, हमसे भी अच्छे है।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते, जीवन में हासिल उन्हें होती है सफलता, जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।

जिंदगी के रथ में लगाम बहुत है, अपनों के अपनों पर इल्जाम बहुत है। ये शिकायतों का दौर देखकर थम सा जाता हूँ, लगता है उम्र काम है लेकिन इम्तिहान बहुत है।

छल करोगे तो छल मिलेगा, आज नहीं तो कल मिलेगा, यदि जियोगे जिंदगी सच्चाई से, तो सुकून हर पल मिलेगा।

जिंदगी का काम है ठोकर मारना, बिखरना है या निखरना है ये तुम पर निर्भर करता है। हवा को आता है हुनर, जलाने का भी और बुझाने का भी, रोशन होना है या राख होना है ये तुम पर निर्भर करता है।

Sachi Baat
Sachi Baat Image

मंज़िले भी ज़िद्दी है, रास्ते भी ज़िद्दी है, देखते है कल क्या हो, हौसले भी ज़िद्दी है।

ना मांग कुछ जमाने से ये देकर फिर सुनाते है, किया एहसान जो एक बार वो लाख बार सुनाते है।

खामोश चेहरे पर हजारो पहरे होते है, हँसते आँखों में भी जख्म गहरे होते है, जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम, असल में उन्ही से रिश्ते गहरे होते है।

छल करोगे तो छल मिलेगा आज नहीं तो कल मिलेगा, जिओगे जिंदगी अगर सच्चाई से तो जीवन में सुकून हर पल मिलेगा।

Sachi Bate

कुछ बेस्ट Sachi Bate हमने नीचे लिखा हुआ है-

रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओं से हुयी है तो टूटना मुश्किल है और अगर स्वार्थ से हुयी है तो टिकना मुश्किल है।

जो लोग दिल के सच्चे होते है, जिंदगी उनका उतना ही ज्यादा इम्तिहान लेती है।

जब सब साथ छोड़ दे तो निराश मत होना, यही वो लोग है, जो तुम्हे जिंदगी जीना सिखाते है।

अक्सर आपको उन्ही रास्तो पर अकेले चलना पड़ता है, जिनपर आपको किसी शख्स की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, जिंदगी की यह एक कड़वी सच्चाई है।

कपडे और चेहरे तो अक्सर झूठ बोला करते है, इंसानियत की असलियत तो वक्त बताता है।

बहुत ही सच कहा गया है कि अपने कभी नहीं रुलाते, बल्कि रुलाते तो वो है जिन्हे हम अपना समझने की भूल कर देते है।

वाणी में भी क्या अजीब शक्ति होती है, कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता और मीठे बोलने वाले की मिर्ची तक भी बिक जाती है।

जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे ना हो, तो रास्ते बदलिए, सिद्धांत नहीं क्यूकि पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलते है, जड़ नहीं। गीता में साफ शब्दों में लिखा है, कभी निराश न होना, कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं।

‘वक्त’ भी बड़ा अजीब होता है दोस्त, इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है और न चलो तो ‘किस्मत’ को ही बदल देता है।

अगर आप लक्ष्य को पाने में असफल हो गए, तो दोबारा प्रयास करने से कभी घबराना नहीं, क्यूकि अगली बार शुरुआत शून्य से नहीं, आपके अनुभव से होगी।

जिंदगी में ख़त्म होने जैसा कुछ नहीं होता मेरे दोस्त, हमेशा एक नई शुरुआत आपका इन्तजार कर रही होती है।

कभी किसी के भी सामने सफाई मत पेश करो क्यूकि जिसे तुम पर यकीन है उसे जरूरत नहीं और जिसे तुम पर यकीन नहीं है वह मानेगा नहीं।

डूबा हुआ सूरज भी अगली सुबह निकलता है और वो जीवन में कभी हारा नहीं जो गिर कर वापस संभलता है।

दुनिया की सबसे बड़ी समस्या यह है कि बुद्धिमान लोग दुविधा से भरे है और बेवकूफ आत्मविश्वास से।

किसी के छोड़ जाने पर ज्यादा चिंता न करे क्यूकि गलत लोगो को जाना पड़ता है ताकि आपके जीवन में अच्छे लोग आ सके।

किसी से भी अत्यधिक लगाव न रखे, क्यूकि अत्यधिक लगाव उम्मीद की ओर ले जाता है और उम्मीद का टूटना आपके दुखो का कारण बनता है।

कड़वी और सच्ची बातें संग्रह | Sacchi Baten Video | Sacchi bate status on NiceQuote Channel

और भी पढ़े –

तो यह था हमारा ‘Sacchi Baten’ संग्रह। हमे उम्मीद है कि यह संग्रह आपको बेहद पसंद आया होगा। कमेंट करके बताइये आपको कौन सी सच्ची बात सबसे ज्यादा अच्छी लगी। अगर आपका कोई सुझाव या आपके पास भी ऐसी कोई सच्ची बात संग्रह है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट, Motivational Quotes, Life Quotes और Wishes के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ जाइये-

अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया तो सोशल मिडिया पर दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करना न भूले। ऐसी ही बेहतरीन नए पोस्ट पढ़ने के लिए ‘e-mail subscription’ के द्वारा हमारी वेबसाइट से जुड़ जाये। वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद !!!

Spread the love

Leave a Comment