क्या आप भी रात्रि में अपने दोस्तों को Good Night Quotes और Messages भेजने का शौक रखते है? ये messages कभी कभी हमारी दिन भर की तनाव को ख़त्म करके हमे खुशी का एहसास कराते है और एक अच्छी नीद प्रदान करते है। अगर आप भी ऐसा मैसेज भेजते है तो इसके लिए आपको कुछ अच्छे कोट्स की जरूरत पड़ेगी।
इसलिए इस लेख “Good Night Quotes in Hindi: Good Night Messages [With Image]i” में हम आपके लिए Good Night Quotes in Hindi, Good Night Messages, Good Night Wishes और Shubh Ratri Sandesh का संग्रह लेकर आये है।
यहां पर आपको Good Night Status और शुभ रात्री फोटो भी मिलेगा, जिससे आप आसानी से किसी को भी Good Night Messages भेज सकते है।
Good Night Quotes in hindi
आज सोशल मीडिया पर दोस्तों को Good Night Quotes and Messages भेजने का ट्रेंड है। अगर आप भी अपने दोस्तों का या किसी आपके प्रिय को गुड नाईट मैसेज भेजना चाहते है तो यहां निचे हमने कुछ बहुत ही अच्छी Good Night Quotes लिखी है, जो ऐसा करने में निश्चित रूप से आपकी मदद करेंगे।
काश कि तु चाँद और मै सितारा होता,
आशमां में एक आशियाना हमारा होता।
लोग तुम्हे दूर से देखते, नज़दीक से,
देखने का हक़ सिर्फ हमारा होता।।
Good night
बहुत ख़ूबसूरत होते है वो पल,
जब दोस्त साथ रहते है।
लेकिन उससे भी अच्छे होते है वो लम्हे,
जब वो हमें याद करते है।।
शुभरात्रि
निकल गया है शाम और निख़र गए है सितारें,
सो गए है पंक्षी और अच्छे है नज़ारे,
सो जाओ आप भी और देखो सपने नए निराले।
Good night
Good Night Quotes Hindi
जिंदगी एक हसींन रात है,
जिसमे न जाने कितने ख़्वाब है।।
जो मिल गया वो अपना है,
और जो टूट गया वो सपना है।।
Good night
जीवन में कभी आस मत छोड़े,
क्योंकि आप कभी ये नहीं जान सकते,
कि आने वाला कल,
आपके लिए क्या लाने वाला है।
Good night
हो गयी नाईट, बंद कर दो लाइट
सपनो की पकड़ो फ्लाइट,
हैव अ स्वीट ड्रीम एंड गुड नाईट।
शुभरात्रि
Good Night Messages in Hindi
रिश्ते निभातें रहे इतना ही बहुत है,
याद करते रहे इतना ही बहुत है,
क्या लेकर आये थे क्या लेकर जायेंगे,
दो पल की बात हो जाये इतना ही बहुत है।
शुभरात्रि
छोटी सी जिंदगी मस्त जिओ,
भुला के ग़म सारे दिल से जिओ।
उदासी में क्या रखा है ज़नाब,
अपने लिए ना सही अपनो के लिए जिओ।।
Good night
और भी पढ़े – गुड मॉर्निंग कोट्स: Good Morning Wishes & Quotes in Hindi
रात हो चुकी है काफी, अब तो चाँद भी निकल आया है
दोस्तरूपी तारो को भी साथ ले आया है।
प्यार देखो आसमां का वो मेरी तरफ से
आपको गुड नाईट कहने को आया है।।
Have a sweet dream
शुभ रात्रि संदेश
लोग कहते है जिंदगी छोटी होती है,
लेकिन जिंदगी छोटी नहीं होती भाई,
बस ख़्वाहिशें बढ़ जाती है।
Good night
अधिक ध्यान उस पर दें जो आपके पास है,
उस पर नहीं जो आपके पास नहीं है।
शुभरात्रि
और भी पढ़े – कुछ बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में, जो मेहनत करने के लिए मजबूर कर देंगे
चाँदनी बिखर गयी सारी
रब से दुआ है हमारी।
जितनी प्यारी है हमारी यारी
आपकी नींद भी हो उतनी प्यारी।।
Have a sweet dream
Shubh Ratri Sandesh
चाँद ने चांदनी को याद किया,
प्यार ने प्यार को याद किया।
हमारे पास न चाँद है न प्यार,
तो हमने आपको याद किया।।
शुभरात्रि
ना चाहत है सितारों की,
ना ख़्वाहिश है नजरों की।
बस आप जैसा एक दोस्त मिल जाये,
क्या जरूरत है हजारो की।।
Good night
दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है,
जो निभाए वो फरिश्ता है।।
Have a sweet dream
दोस्ती हर चहरे की मुस्कान होती है,
दोस्ती दुख सुख की पहचान होती है।
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना ज़नाब,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी सी नादाँ होती है।।
शुभरात्रि
चुपके से चाँद छू जाए आपको,
चुपके से हवा कुछ कह जाये आपको।
दिल की जो चाहत हो वो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करेंगे की वो मिल जाये आपको।।
Good night
और भी पढ़े –
- जिंदगी के कुछ कड़वे प्रेरणादायक सत्य वचन
- कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान की बाते हिंदी में
- कुछ बेस्ट फादर कोट्स (पापा कोट्स) हिंदी में
हसनाँ और हसानाँ कोशिश है मेरी,
हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी।
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
लेकिन हर अपने को याद करने की आदत है मेरी।।
Have a sweet dream
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तो का कोई तोल नहीं होता।
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर ज़नाब,
पर हर कोई आप जैसा अनमोल नहीं होता।।
शुभरात्रि
रिश्ता वो नहीं होता, जो
दुनिया को दिखाया जाय ।
रिश्ता वो होता है, जो
दिल से निभाया जाय ।
शुभरात्रि
ख़ुशी के फूल उन्ही के दिलों में खिलते है,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलता है।
Good night
फूलों से भी हसीं मुस्कान हो आपकी,
सितारों से भी ज्यादा शान हो आपकी।
हम तो रोज माँगते है, रब से यही दुआ,
आसमां से ऊंची उड़ान हो आपकी।।
Sweet dream
जिंदगी बहुत छोटी है, जो
अच्छा व्यवहार करे उसे धन्यवाद करे
और जो अच्छा व्यवहार न करे,
उसे हंस कर मांफ करे।
शुभरात्रि
ना चाँद की चाहत,
न तारो की फ़रमाइश।
हर जन्म में आप मिलो,
यही है मेरी ख़्वाहिश।।
Good night
हो गयी रात, निकल आये है सितारें
सो गए पंक्षी, शांत है सब नज़ारे।
सो जाइये आप भी, इस इस महकती रात में
देख रहे है राह आपकी, सपने प्यारे प्यारे।।
Have a sweet dream
और भी पढ़े –
- गुड मॉर्निंग कोट्स: Good Morning Wishes & Quotes in Hindi
- बर्थडे की बधाईया: Birthday Wishes & Quotes in Hindi
- दिवाली की शुभकामनाये: Diwali Wishes & Quotes in Hindi
- जिंदगी की कुछ बेस्ट सच्ची बातें हिंदी में
- ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक विचार
- कुछ बेस्ट प्रेरणादायक अच्छे विचार, जो आपकी जिंदगी बदल देंगे
हमे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट ‘Heart Touching Good Night Quotes and Messages in Hindi‘ जरूर पसंद आया होगा। अगर कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। अगर आपको यह संग्रह पसंद आया हो तो Social Media पर दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। हमारी वेबसाईट पर आने के लिए आपका बहुत धन्यवाद !!!
ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट, Motivational Quotes, Life Quotes और Wishes के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ जाइये-
- हमारे Facebook page से जुड़े।
- Instagram पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Twitter account से जुड़े।
- Pinterest पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Telegram channel को सब्सक्राइब करे।
- Youtube Channel सब्सक्राइब करे।