अगर आप गूगल पर ‘Motivational Quotes in Hindi‘ की तलाश कर रहे है तो मै आपको बता दू की आप इंटरनेट की सबसे बेस्ट वेबसाइट पर है और यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है।
यह पोस्ट ‘Motivational Quotes in Hindi’ का संग्रह है, जिसमे आपको सर्वाधिक प्रेरक मोटिवेशनल कोट्स का भंडार मिलेगा। अगर आप केवल एक बार ही इन प्रेरक कोट्स को पढ़ते है तो मेरी गारंटी है ये आपको मेहनत करने के लिए मजबूर कर देंगे और आप, अपनी सफलता की राह पर चलना शुरू कर देंगे। जब भी आप जीवन में अपने लक्ष्य के प्रति डिमोटिवेट महसूस करे, तो इन मोटिवेशनल विचारो को जरूर पढ़े।
इस पोस्ट में आपको ‘Motivational Quotes in Hindi For Success’ और ‘Motivational Quotes in Hindi For Life’ भी मिलेगा, तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े।
Motivational Quotes in Hindi
कुछ Best Motivational Quotes in Hindi नीचे लिखे हुए है –
1. “उठो, जागो और तब तक न रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये।” – स्वामी विवेकानंद
इसका अर्थ: लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर मेहनत और प्रयास करना पड़ता है। ऐसा करोगे तो इस रास्ते में निश्चित रूप से बहुत सारी रुकावटे आयेंगी। कभी तुम थक भी जाओगे, तो कई बार तो तुमको रुक जाने का मन भी नहीं करेगा, लेकिन तुम्हे रुकना नहीं है। जब तक तुम सफल नहीं हो जाते, अपने प्रयास को रोकना नहीं है।
लाइफ लेसन: सफलता उनको ही मिलती है, जो लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयास करते है, चाहे जीवन में कितनी भी मुश्किल क्यों न आये, लेकिन अपने मार्ग में अडिग रहते है।

2. “ख़ामोशी से बस तू मेहनत करता जा, अगर तेरी काबिलियत में दम है तो तेरी कामयाबी ही काफी है, दुनिया में शोर मचाने के लिए।”
इसका अर्थ: अपने काम को एकाग्र मन से शांति से करते रहो। भले लोग तुम्हारे बारे में कितनी बातें बनाये, तुम्हे खुद को किसी के सामने प्रूव करने की जरुरत नहीं है। एक बार जब तुम सफल हो जाते हो, दुनिया खुद ब खुद तुमको जान जाएगी। सफलता को तुमसे आवाज़ की नहीं, तुम्हारे मेहनत की जरूरत होती है।
लाइफ लेसन: अनुभव से बता रहा हूँ, जिन्होंने ने भी जिंदगी में कुछ बड़ा किया है, उन्होंने अपना समय, कभी खुद को प्रूव करने में नहीं, बस खुद को और बेहतर करने में लगाया है।

3. “असफलता तुम्हे कभी छू भी नहीं सकती अगर सफलता पाने की तुम्हारी ‘इच्छाशक्ति’ मजबूत है।”
इसका अर्थ: जिस इंसान में आगे बढ़ने का जिद हो, उनके लिए असफलता कोई मायने ही नहीं रखती। वो उससे सीखकर उसे अपनी सीढ़ी बना लेते है और अपनी इच्छाशक्ति से हर मुश्किल को पार कर अपनी सफलता को प्राप्त कर ही लेते है।
लाइफ लेसन: सफल होने के लिए तुम्हारे मन में आग है, तो तुम्हारे जिंदगी में कितनी भी मुश्किल आये, तुम उसका कोई न कोई रास्ता ढूढ़ ही लोगे।

4. “तुम्हे कौन रोक सकता है, तुम एक ऐसी चिंगारी हो कि तुम दिल से ठान लो तो तुम्हारे लिए दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है।”
इसका अर्थ: तुम्हारे अंदर इतनी ऊर्जा, इतनी क्षमता है कि तुम असंभव को भी संभव बना सकते हो, दुनिया तुम्हे तभी रोक सकती है, जब तुम लोगो की बातो में आकर अपने अंदर की ताकत को पहचान नहीं पाते हो।
लाइफ लेसन: जब तुम एक बार अपने अंदर की ताकत को पहचान जाते हो, दुनिया की कोई ताकत तुमको सफल होने से रोक नहीं सकती।

5. “क्या फर्क पड़ता है, लोग तुम्हारे बारे में क्या सोचते है, तुम्हे यह निश्चित करना ही होगा कि लोग तुम्हारा भाग्य अपनी सोच से लिखे या तुम अपना भाग्य खुद लिखोगे।”
इसका अर्थ: लोगों की सोच हमेशा बदलती रहती है, इसलिए कभी भी अपने सपनों को उनके हिसाब से मत बदलो। दुनिया तुम्हें हर बात के लिए judge करेगी, अपने कल्चर (जो सभी लोग कर रहे है) से बाहर नहीं जाने देगी, लेकिन तुम्हें अपनी दिशा खुद तय करनी होगी। तुम्हारी जिंदगी का steering तुम्हारे हाथ में होनी चाहिए, लोगो की राय में नहीं।
लाइफ लेसन: अगर तुम्हे जिंदगी में कुछ बड़ा करना है, कुछ हट के करना है, तो तुम्हे वो करना होगा, जो, लोग कर रहे है उनसे हट के हो । एक बार जब तुम सफल हो जाते हो, वही लोग अचानक कहने लगेंगे – “हम तो पहले से जानते थे कि ये कुछ करेगा।” इसलिए किसी की बातो से distract मत होवो। अपना काम में फोकस रहो।

Motivational Quotes in Hindi For Student
6. “माना तेरे पास हजार वजह होंगे, जिसकी वजह से तू अपने काम को नहीं कर पा रहा, लेकिन तू सिर्फ एक वजह तो ढूढ ही सकता है, जिसके लिए तू उस काम को कर सके।”
इसका अर्थ: काम में बहाने ढूढ़ना इंसान की स्वाभाविक प्रवृत्ति है। तुम्हारे पास भी ऐसे बहानों, वजहों की लम्बी लिस्ट पड़ी ही होगी, जो तुम्हे तुम्हारा काम करने से रोक देते होंगे। पर सच तो यह है कि यही हजार वजह तुम्हे सफल होने से रोक रहे है, क्युकि तुम्हारे पास उस काम न करने के लिए हजार वजह और काम को करने के लिए एक भी वजह नहीं है। जिस दिन तुमने वो एक वजह ढूढ़ लिया न, उस दिन तुम्हारे रास्ते में चाहे जितनी रुकावट आ जाये, तुम्हे सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।
लाइफ लेसन: हर सफल व्यक्ति के जीवन में भी हज़ार रुकावटें थीं, पर उन्होंने वो वजह ढूढ़ा, जो उन्हें उनकी सफलता की और ले गयी। अगर वो भी बहाने लगाते कि ‘मै थक गया हूँ, कल कर लूंगा, या मेरे पास ये नहीं है, वो नहीं है, मै कैसे करूंगा, तो वो भी आज असफल होते, इसलिये अगर सफल होना है तो तुम एक ऐसी वजह ढूढो, जो तुम्हारे हजार बहानो पर भारी हो।

7. “हिम्मत न हार, चाहे मंजिल कितनी ही दूर क्यों न हो। जैसे पहाड़ो से निकलने वाली नदिया कभी समुद्र का रास्ता नहीं पूछती और अपने रास्तो में आने वाले चट्टानो को तोड़ते हुए, समुद्र में जा ही मिलती है।”
इसका अर्थ: पानी की धाराएं विशाल चट्टानों से टकराती है, टूटती है, बिखरती है, फिर भी बहना नहीं छोड़ती। वे अपना रास्ता ढूढ लेती है, और अगर रास्ता नहीं मिला तो चट्टानों को तोड़कर रास्ता बना लेती है। ऐसे ही जीवन में भी लक्ष्यों तक पहुँचने का मार्ग कभी सीधा नहीं होता। रुकावटें, निराशा, असफलता ये सभी रास्तों में मिलेंगे, ये उन चट्टानों की तरह ही तो है। जो इन सबका निडर होकर सामना करते है, उन्हें अपने लक्ष्य को पाने से कोई रोक नहीं सकता।
लाइफ लेसन: कभी रुको मत, मंज़िल दूर हो सकती है, पर अगर तुम निरंतर प्रयास करते रहे, इसे पाना तय है। सफल व्यक्ति के जीवन में भी हजार मुश्किलें आयी, लेकिन उन्होंने कभी मेहनत करना नहीं छोड़ा।

8. “कोई भी लक्ष्य, इंसान के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो लक्ष्य के लिए लड़ा नहीं।”
इसका अर्थ: लक्ष्य देखने में बड़ा लग सकता है, पर तभी तक जब तक तुम उसे बड़ा समझ कर डरते रहो। जिस दिन तुमने अपने लक्ष्य के प्रति मन के बनाये डर से डरना छोड़ दिया, उस दिन समझ लो तुमने अपनी सफलता की नीव रख दी। चाहे कितना ही बड़ा लक्ष्य क्यों न हो, अगर तुम्हारे अंदर उसे पाने के लिए साहस हो तो एक दिन तुम उसे पा ही जाओगे। असफल वही लोग होते है, जो डर कर प्रयास करना ही छोड़ देते है।
लाइफ लेसन: अगर जीतना है तो, डर को अपने साहस से डराना ही होगा, तभी तुम अपने लक्ष्य में सफल हो सकते हो।

9. “किसी अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो, यह आज का दिन जो आपको बड़ी किस्मत से मिला है, यही आपका अवसर है, इसे जाया न करो।”
इसका अर्थ: लोग अवसर की इन्तजार में बैठे रहते है, सोचते है कि किसी सही दिन, किसी सही सिचुस्थिति में अपना काम शुरू करेंगे और ऐसे ही सालो निकल जाते है। सच तो यह है कि कल कभी आता ही नहीं, हमारा आज ही हमारे कल के लिए सर्वोत्तम अवसर है। अवसर कही बाहर नहीं, हमारा निर्णय ही अवसर पैदा करता है।
लाइफ लेसन: अगर तुम्हे जिंदगी में कुछ करना है, तो शुरुआत अभी से करनी होगी। ‘कल’ नहीं, हमारा ‘आज’ ही भविष्य की चाभी है।

10. “समय को व्यर्थ न करो, तुम अगर सच में अपने लक्ष्य को पाने के लिए दिल से मेहनत करोगे, तो समय भी कम पड़ने लगेगा मेहनत करने के लिए।”
इसका अर्थ: जिसे लक्ष्य को पाने की भूख होती है, उसे समय कम पड़ने लगता है, मेहनत करने के लिए। इसलिए अपने समय को कभी फालतू की कामो में व्यर्थ मत करो। समय व्यर्थ वही करता है, जो अपने लक्ष्य के प्रति बिलकुल भी तत्पर नहीं है। ऐसे इंसान को कितना भी समय दिया जाये, वह अपने लक्ष्य को कभी हासिल नहीं कर सकता।
लाइफ लेसन: काम के प्रति अपने अंदर जूनून पैदा करो। तुम्हारा जुनून ही तुम्हे सफलता हासिल करने में तुम्हारा हथियार बनेगा।

Motivational Quotes in Hindi For Success
11. “अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो अपने तरीके बदलो, इरादों को नहीं।”

12. “दुनिया का डर नहीं है, जो तुझे उड़ने से रोक रहा है, बल्कि कैद तो तू अपने नजरिये के पिंजरे में है।”

13. “जब तक किसी बड़े काम को किया नहीं जाता, वह असंभव ही लगता है।”

इसे भी पढ़े – कुछ बेस्ट प्रेरणादायक अच्छे विचार, जो आपकी जिंदगी बदल देंगे
14. “सच में ‘सफल’ होना है तो अपने दर्द को ‘शक्ति’ में और विजन को ‘विजय’ में बदलना सीखो।”

15. “आज मुश्किल है, कल कठिन है लेकिन कल के बाद का दिन सुन्दर है।” – जैक मा

Motivational Quotes in Hindi For Life
16. “आज तुम्हारे जीवन में कितनी मुसीबते है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है तो बस इस बात से कि तुम इनका सामना करते कैसे हो।”

17. “चुनौतियों से तू क्यों डरता है, उनका सामना करना सीख, क्यूकि चुनौतियां ही तुझे, तेरे महान सफलता के लिए तैयार करेगी।”

18. “सफलता के रास्ते में तेरा सबसे अच्छा साथी है, ‘तेरा विश्वास’। इसलिए खुद पर भरोसा कर और जीतोड़ मेहनत कर, सफलता जरूर कदम चूमेगी।”

19. “सच है विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, शूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, है कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके आदमी के मग में, खम ठोंक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पाँव उखड़, मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है।” – रामधारी सिंह दिनकर (कविता का एक अंश)

20. “क्या सोचना कि लोग तुम्हारे बारे में क्या सोचेंगे, जब लोग तुम्हारे लिए अपने तुच्छ सोच को नहीं छोड़ सकते तो तुम्हे, ऐसे लोगो के लिए अपने लक्ष्य को छोड़ने की क्या जरूरत है।”

और भी पढ़े –
- संघर्ष मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
- जिंदगी के कुछ कड़वे प्रेरणादायक सत्य वचन
- ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक विचार
- भगवद गीता के अनमोल वचन हिंदी में
21. “जब कभी Failure का डर तुझे डराए, कर मेहनत, दिखा दे हौसला, तेरा डर खुद काँप जाये।”

22. “उम्र थका नहीं सकती, ठोकरे गिरा नहीं सकती, अगर जिद हो जीतने की तो परिस्थितिया भी हरा नहीं सकती।”

23. “जिंदगी तेरी, सपने तेरे, मंजिले तेरी, मेहनत, सफलता-असफलता सब कुछ तेरा, तो तू ही बता, दूसरो की तुच्छ सोच वाली बाते सुनकर अपने लक्ष्य से समझौता करना, कहाँ की समझदारी है।”

24. “हर नई शुरुआत डराती है, लेकिन याद रख बन्दे, सफलता मुश्किलों के पार ही आती है।”

25. “थोड़ा सब्र रख मेरे दोस्त, इम्तिहान अभी जारी है, देखना एक दिन वक्त खुद कहेगा, उठ चल अब तेरी बारी है। “

26. “खुदा से मत कह कि तेरी मुश्किलें बड़ी है, बल्कि मुश्किलों से जाकर कह दे कि तेरा हौसला बड़ा है।”

27. “शेर लम्बी छलाँग लगाने के लिए एक कदम पीछे लेता है, इसलिए जब ज़िंदगी तुझे पीछे धक्का दे तब डर मत, समझ ज़िंदगी लम्बी छलाँग लगाने के लिए तुझे मौका देने वाली है।”

28. “यदि तू उड़ नहीं सकता तो दौड़, यदि तू दौड़ नहीं सकता तो चल, यदि तू चल नहीं सकता तो रेंग, लेकिन तू रुक मत, लगातार आगे बढ़ता रह।”

29. “तेरे गिरने में तेरी हार नहीं, तू इंसान है अवतार नहीं, गिर, उठ, दौड़ फिर भाग, क्योंकि ज़िंदगी संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं।”

30. “झुको तो ऐसे झुको के नाज़ करे बंदगी भी, उठो तो ऐसे उठो कि फक्र करे बुलंदी भी।”

31. “मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी जीत नहीं सकता, इसलिए अपने मन को अपने जीत के लिए दृढ बनाये।”

32. “ज़िंदगी में रिस्क लेना सीख, हार या जीत की परवाह मत कर, क्योकि जीत मिले या ना मिले कम से कम सीख तो मिलेगी।”

33. “अभिमन्यु ने क्या खुब कहा था- हिम्मत से हारना लेकिन कभी हिम्मत मत हारना।”

34. “जो बीत गया उसे सोचते नहीं, जो पा लिया उसे खोते नहीं, मंज़िल उन्हें ही हासिल होती है जो वक़्त और हालातों पर रोते नहीं।”

35. “सफल होने के लिए जरुरी नहीं कि तू कोई नया कार्य कर, बल्कि आवश्यक यह है कि तू वही कार्य नए तरीके से कर।”

36. “कभी हारकर तेरा रुक जाने का मन हो तो बस 2 मिनट उन्हें याद कर लेना, जिन्होंने कहा था ‘रहन दे, तुझसे ना हो पायेगा’।”

37. “आँखों में नीद बहुत है, पर सोना नहीं है। यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।”

38. “तेरे जो भी दुःख, दर्द और डर है, सब तेरे अंदर है, अपने बनाये पिंजरे से निकल के तो देख, तू भी एक सिकंदर है।”

39. “जुनून होना चाहिए जीतने के लिए, मुश्किलों से डरकर पीछे हटने से तो आपकी हार तय ही है।”

40. “मेरी मंजिल मेरे करीब है इसका मुझे एहसास है, घमंड नहीं मुझे अपने इरादों पर, ये मेरी सोच और हौसले का विश्वास है।”

41. “यह जीवन बिल्कुल साइकल चलाने जैसा है, संतुलन बनाये रखने के लिए आगे बढ़ते रहना ही पड़ेगा।”

42. “अगर आप Problems पर फोकस करेंगे तो आपको अपना Goal दिखना बंद हो जायेगा, इसलिए अपने Goal पर फोकस करो, Problems अपने आप समाप्त हो जायेंगे।”

43. “अगर तुझमे कुछ बड़ा करने का जज्बा है, तो केवल अपनी मेहनत पर भरोसा करो, दुनिया के बातो पे नहीं। ये दुनिया जैसी है, तुमको भी वैसा बनाना चाहती है।”

44. “अगर आप अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ते है तो आप दिन प्रतिदिन और बेहतर होते जाते है और यही आदत आपको एकदिन सफल बनाती है।

45. “खुल जायेंगे बंद रास्ते, तू मुश्किलों से लड़ तो सही। हासिल होंगे तेरी मंजिलें, तू जिद पर अड़ तो सही।”

46. “यू जमीं पर बैठ तू क्यू आसमान देखता है, खोल अपने पंखो को ये जमाना उड़ान देखता है।”

47.
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा।
जमीं बंजर हुयी तो क्या वही से जल भी निकलेगा।
ना हो मायूस, ना ही घबरा अंधेरो से मेरे साथी,
इन्ही रातो के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।”

48.
इतना भी आसान नहीं मंजिल को पाना,
मुश्किले आपके हौंसलो पर वार करती है।
अपनी असफलता से कभी मत घबराना
क्यूकि सफलता एक और कोशिश का इंतज़ार करती है।
49. यदि आप Life में Success चाहते है तो नकारात्मक लोगो से दूर ही रहे। नकारात्मक इंसान को हर एक चीज में हमेशा समस्या ही दिखता है, उसका समाधान नहीं।

50. Failure जैसी कोई चीज़ नहीं होती है, होती है तो सिर्फ Opportunity और उस Opportunity को सही समय पर catch करने के लिए आपको अपनी समझ विकसित करनी होगी। इसलिए अपने ज्ञान (Knowledge) को हमेशा बढ़ाने का प्रयास करे। ज्ञान से आप सिर्फ Opportunity को Catch नहीं करेंगे बल्कि उस Opportunity को अपने महान Success में बदल देंगे।

Motivational Quotes By Famous People
Successful लोगो के द्वारा बोले गए कुछ Best Motivational Quotes हमने यहां नीचे संग्रहित किये है-
51. “हमारे सारे सपने सच हो सकते है, यदि हमारे अंदर, उनको पाने की कोशिश करने का साहस हो।” – वाल्ट डिज़्नी

52. “जीवन कितना भी कठिन क्यों न लगे, आपके पास हमेशा कुछ न कुछ ऐसा होता है जो आप कर सकते है और उसमे सफल हो सकते है।” – स्टीफेन हॉकिंग्स

53. “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी धीमी गति से चलते है, बस आपको रुकना नहीं है।” – कन्फ़्यूशियस

और भी पढ़े –
- संघर्ष मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
- कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान की बाते हिंदी में
- जीवन पर गुलज़ार कोट्स और शायरी हिंदी में
- जिंदगी की कुछ बेस्ट सच्ची बातें हिंदी में
- कुछ बेस्ट फादर कोट्स (पापा कोट्स) हिंदी में
- कुछ बेस्ट प्रेरणादायक अच्छे विचार, जो आपकी जिंदगी बदल देंगे
Final line-
तो यह था हमारा ‘Motivational Quotes in hindi’ संग्रह । हमें विश्वास है कि यह post आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे। अगर आप कुछ सुझाव देना चाहते है तो comment box में जरूर लिखे। Very Very thank You visiting to the site.
ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट, Motivational Quotes, Life Quotes और Wishes के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ जाइये-
- हमारे Facebook page से जुड़े।
- Instagram पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Twitter account से जुड़े।
- Pinterest पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Telegram channel को सब्सक्राइब करे।
- Youtube Channel सब्सक्राइब करे।




Great post! I really enjoyed reading it.
Very nice great Post fully motivated
Thank you very much
You have written about very Motivational quotes in this post. Your blog is also about motivational things. You are working great. Well Done. Be continue.
Very nice Post fully motivated. good sudheer ji
Nice post bhai bahut mahnat lagi hogi