50 Best Reality Gulzar Quotes on Life, Deep Gulzar Quotes and Shayari

इस पोस्ट में हम ‘Reality Gulzar Quotes on Life‘ संग्रह हिंदी में में लेकर आये है, जिसमे आपको विभिन्न टॉपिक जैसे Gulzar Quotes in Hindi, 2 line Gulzar Shayari, Motivational Gulzar Shayari, Gulzar Quotes on Life, zindagi gulzar quotes के अंतर्गत बहुत से बेस्ट कोट्स और बेहतरीन शायरी मिलेंगे।

आप चाहे तो इन जिंदगी के Deep Gulzar Quotes को आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को भेज सकते है और Heart Touching Gulzar Shayaries को अपने व्हाट्सप्प स्टेटस में भी लगा सकते है।

पर चलिए इससे पहले आप गुलज़ार जी के बारे में कुछ जान ले।

गुलज़ार कौन है?

गुलज़ार नाम से प्रसिद्ध सम्पूर्ण सिंह कालरा जी का जन्म 18 अगस्त 1934 में हुआ। गुलज़ार जी हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध गीतकार हैं। इसके अलावा वे एक कवि, पटकथा लेखक, फ़िल्म निर्देशक नाटककार तथा प्रसिद्ध शायर हैं। उनकी रचनाएँ मुख्यतः हिन्दी, उर्दू तथा पंजाबी में हैं, परन्तु ब्रज भाषा, खड़ी बोली, मारवाड़ी और हरियाणवी में भी इन्होंने रचनाएँ कीं।

गुलज़ार को वर्ष 2002 में सहित्य अकादमी पुरस्कार और वर्ष 2004 में भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2009 में डैनी बॉयल निर्देशित फ़िल्म स्लम्डाग मिलियनेयर में उनके द्वारा लिखे गीत जय हो के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर पुरस्कार मिल चुका है। इसी गीत के लिये उन्हें ग्रैमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। (Source- wikipedia)

Reality Gulzar Quotes on Life

कुछ बेस्ट Gulzar Quotes in Hindi निचे लिखा गया है, जो जीवन को अच्छे से समझने में आपका मार्गदर्शन करेंगे।

पुरे की ख्वाहिश में ये इंसान बहुत कुछ खोता है , भूल जाता है कि आधा चाँद भी खूबसूरत होता है। – गुलज़ार

Reality Gulzar Quotes on Life

मुझे मालूम है की ये ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशे अधूरी है, मगर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफैमिया जरूरी होती है। – Gulzar

कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता। – गुलज़ार

बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला ..जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे हैं..। – गुलज़ार

2 line Gulzar Shayari on life

जायका अलग है मेरे लफ्जों का.. कोई समझ नहीं पाता कोई भुला नहीं पाता..। – गुलज़ार

वक्त रहता नहीं कही भी टिक कर, आदत इसकी भी इंसान जैसी हैं। – गुलज़ार

थोड़ा सा रफू करके देखिए ना.. फिर से नई सी लगेगी जिंदगी ही तो है..। – गुलज़ार

यू तो जिंदगी तुझसे शिकायते बहुत थी, मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुंचे तो कतारे बहुत थी। – गुलज़ार

gulzar quotes in hindi

Zindagi Gulzar Quotes

कुछ बेस्ट Zindagi Gulzar Quotes नीचे दिए गए है, जो आपको जीवन में प्रेरणा देंगे।

मैंने अपनी जिंदगी के सारे महंगे सबक सस्ते लोगों से ही सीखें हैं। – गुलज़ार

पलट कर जवाब देना बेशक गलत है लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदें भूल जाते हैं। – गुलज़ार

मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में, ​बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका। – गुलज़ार

Reality Gulzar Quotes on Life

Gulzar Quotes in Hindi

कुछ बेस्ट Gulzar Quotes in Hindi नीचे लिखा हुआ है –

आदतें बदल जाया करती है अक्सर, ढूढो उसे जो लत बन सके तुम्हारी। – Gulzar

जिंदगी में एक बात तो तय है कि तय कुछ भी नही है। – Gulzar

किसी ने मुझसे पूछा चाय या मोहब्बत, हमने मुस्कुराके कहा मोहब्बत के हाथों से चाय। – Gulzar

होंठों पे मुस्कान थी कंधो पे बस्ता था, सुकून के मामले में वो जमाना सस्ता था। – Gulzar

zindagi gulzar quotes in Hindi

एक औरत के चेहरे पर सारे रंग एक मर्द की वजह से ही आते है, चाहे वह ख़ुशी के हो या गम के। – Gulzar

जमाना बदल गया साहब अब लोग मासूमो को बेवकूफ समझते है। – Gulzar

जख्म वही जो छुपाये जाये, बताने पर तमाशा बन जाती है। – Gulzar

इतना क्यों सिखाई जा रही हो जिंदगी, हमें कौन से सदिया गुजारनी है यहां । – गुलज़ार

माना की जिंदगी में दिक्कतें कम नहीं.. पर कम से कम जीने को जिंदगी है, क्या यही काफी नही..। – गुलज़ार

deep gulzar quotes in hindi

अकेले चलना सीख लो जरूरी नही है जो.. आज आपके साथ है, वह कल भी आपके साथ‍ रहेगा..। – गुलज़ार

निगाहों से भी चोट लगती है जनाब, जब कोई देख कर भी अनदेखा कर देता है। – Gulzar

गलत जगह सम्मान दे दिया, व्यर्थ दे दिया प्यार, हीरे की कीमत क्या जाने कचरे के ठेकेदार। – Gulzar

2 line Gulzar Shayari In Hindi

कुछ बेस्ट 2 line Gulzar Shayari नीचे लिखा हुआ है –

इतनी सी जिंदगी है, पर ख्वाब बहुत है, जुर्म तो पता नही साहब पर इल्ज़ाम बहुत है। – Gulzar

2 line Gulzar Shayari

मिजाज में थोड़ी सख्ती लाजमी है साहब, लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा न होता। – Gulzar

शाखे रही तो साहब फूल भी पत्ते भी आएंगे, ये दिन अगर बुरे है तो अच्छे भी आएंगे। – Gulzar

जिंदगी ख़तम हो जाती है लोगों की.. पर लोग जीना शुरू नहीं कर पाते..। – गुलज़ार

Read More-

Heart Touching Gulzar Shayari in Hindi

तकदीर ने यह कह कर बड़ी तसल्ली दी है मुझे की, वे लोग तेरे काबिल नही थे, जिन्हे तुझसे दूर किया मैंने। – Gulzar

ख्वाहिशें तो आज भी बगावत करना चाहती है मगर सिख लिया है मैंने हर बात को सीने में दफ़न करना। – Gulzar

motivational gulzar shayari in hindi

सिर्फ शब्दों से न करना किसी के वजूद की पहचान, हर कोई उतना कह नही पाता जितना वह समझते और महसूस करता है। – Gulzar

महसूस तो होती है मगर मुकम्मल नहीं होती, कुछ हसरतें आंखो में ठहरी रहती है इंतजार बनकर। – Gulzar

धूप में बाप और चूल्हे पर मां जलती है, तब कही जाकर औलाद पलती है। – Gulzar

कई दफा खुद से बढ़कर जब किसी से तुम मोहब्बत करते हो, इतने सस्ते हो जाते हो तुम कि उन्हें मुफ्त के लगते हो। – Gulzar

gulzar shayari on life

Deep Gulzar Quotes

जब नाराजगी किसी बहुत खास से होती है, तो इंसान चिल्लाता नहीं बस खामोश और रोता है। – गुलज़ार

शिकायतों से कभी घर नहीं चलता, फिर चाहे उम्र जो भी हो कमाना पड़ता है। – गुलज़ार

जिंदगी में जब बचपन के खेल ख़त्म हो जाते है, उसके बाद फिर किस्मत के खेल शुरू होते है। – गुलज़ार

कमाल है बिखरे सब अंदर से हैं.. यहाँ और सँवार जिस्म को रहे हैं..। – गुलज़ार

कुदरत के फैसले पर कभी शक मत करना, अगर सजा मिल रही है तो गुनाह भी हुआ होगा। – Gulzar

gulzar quotes in hindi

Motivational Gulzar Shayari in Hindi

न जाने कौन सी शिकायतो का हम शिकार हो गए, जितना दिल साफ रखा उतना ही गुनहगार हो गए। – गुलज़ार

लोगो ने समझाया वक्त बदलता है और वक्त ने समझाया कि लोग भी बदलते है। – गुलज़ार

जब किसी अपने को खोने की नौबत आती है, तभी उसे पाने की कीमत समझ आती है। – गुलज़ार

हजारों उलझने है राहों में, और कोशिशें बेहिसाब, इसी का नाम है ज़िंदगी, बस चलते रहिए जनाब। – गुलज़ार

gulzar shayari in hindi

Motivational Gulzar Quotes on Life

क्या दौर है साहब इंसान जीना भूलकर, जिंदा रहने का शुक्र मना रहा है। – Gulzar

उम्मीद है तभी लड़ रहे है ऐ जिंदगी, वर्ना मैं तो कब का ऊब चूका है तुझसे। – गुलज़ार

रास्ते कहाँ ख़त्म होते है जिंदगी के सफर में, मंजिल तो वही है जहाँ ख्वाहिशें थम जाये। – गुलज़ार

सोचा था घर बना कर बैठूंगा सुकून से.. पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना दिया..। – गुलज़ार

Life Reality Gulzar Quotes

सफर-ए-जिंदगी में जब भी कोई मुश्किल मुकाम आया, न गैरों ने तवज्जो दी, न कोई अपना काम आया। – गुलज़ार

Reality Gulzar Quotes on Life

जिंदगी छोटी नहीं होती लोग जीना ही देर से शुरू करते है, जब तक रास्ते समझ में आते है तब तक लौटने का वक्त हो जाता है, यही जिंदगी है। – गुलज़ार

अपने अन्दर के बच्चे को हमेशा जिंदा रखिये साहब, हद से ज्यादा समझदारी जिंदगी को बेरंग कर देती है। – गुलज़ार

इतने दर्द के बाद भी मुस्कुरा रहा हु, देख जिंदगी तुझे कैसे हरा रहा हूं । – गुलज़ार

और भी पढ़े –

तो यह था हमारा Reality Gulzar Quotes on Life संग्रह। हमे उम्मीद है कि यह संग्रह आपको बेहद पसंद आया होगा। कमेंट करके बताइये आपको कौन सी सच्ची बात सबसे ज्यादा अच्छी लगी। अगर आपका कोई सुझाव या आपके पास भी ऐसी कोई सच्ची बात संग्रह है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया तो सोशल मिडिया पर दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करना न भूले। ऐसी ही बेहतरीन नए पोस्ट पढ़ने के लिए ‘e-mail subscription’ के द्वारा हमारी वेबसाइट से जुड़ जाये। वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद !!!

ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट, Motivational Quotes, Life Quotes और Wishes के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ जाइये-

Spread the love

Leave a Comment