Happy Diwali 2025: Best Diwali Wishes in Hindi, Quotes, Messages, and Greetings

आपका हमारे पोस्ट “Happy Diwali 2025: Best Diwali Wishes, Quotes, Messages, and Greetings” में आपका बहुत बहुत स्वागत है।

अगर आप भी इंटरनेट पर Best Diwali Wishes 2025 या Best Diwali Quotes in Hindi की तलाश कर रहे थे तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है क्युकि इस पोस्ट में हमने आपके सारे Google search जैसे Happy diwali wishes in hindi, diwali quotes in hindi, Diwali messages 2023, aur Diwali Greetings को बेहतरीन ढंग से कवर किया है, जो आपको बेहद पसंद आएगा।

पर उससे पहले हमारी ओर से आपको दीपावली 2025 / Diwali 2025 की बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई। यह दीवाली आपके जीवन में बहुत सारी खुशियाँ, धन और वैभव लेकर आये और माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे।

Diwali

दीवाली एक प्रसिद्ध हिन्दू त्यौहार है। इसे दीपावली से भी जाना जाता है। दीवाली को ‘Festival of Lights’ भी कहा जाता है, क्युकि इस दिन सभी लोग अपने घरो को दिए और रंग बिरंगे रोशनी वाले बल्बों से सजाते है। दीवाली का अर्थ है- बुराई पर अच्छाई की जीत।

दीवाली क्यों मनाया जाता है?

ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन अपने चौदह वर्ष के वनवास के बाद भगवान राम, रावण का वध करने के बाद भ्राता लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ अयोध्या लौटे थे। भगवान राम द्वारा रावण के वध को बुराई पर अच्छाई के जीत की तरह देखा जाता है।

भगवान राम के लौटने की ख़ुशी में सभी अयोध्या वासियो ने घी के दिए जलाये और पुरे अयोध्या को दिए की रौशनी से जगमग कर दिया। बस इसी दिन से सभी हिन्दू लोग हर्ष और उल्लास के साथ दिवाली का त्यौहार मनाते है और पुरे घर को दिए और रंग बिरंगे बल्ब की रौशनी से जगमग करते है।

Happy Diwali wishes in Hindi 2025

हमने कुछ बेस्ट diwali wishes निचे लिखा है, जिससे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दीवाली की शुभकामनाये भेज सकते है।


दीपो का ये पावन त्यौहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार।
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं है आपके साथ।।
शुभ दीपावली

Diwali wishes
Diwali wishes in Hindi

दीपो की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाको की गूंजो से रोशन आसमां हो।
ऐसी हो आपकी दिवाली,
तरफ खुशियों का मौसम हो।।
शुभ दीपावली


दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
आप हमको और हम आपको याद आते रहे।
दुआ है हमारी जब तक है जिंदगी,
आप हमेशा मुस्कुराते रहे।।
आपको दीपावली की शुभकामनाये


दीपक की रोशनी,मिठाइयों की मिठास,
पटाकों की बौछार और धन की बरसात,
हर दिन लाये आपके लिए दीवाली की त्यौहार।
Happy diwali


Happy Diwali Quotes in Hindi 2025

पूजा की थाल, रसोई में पकवान
आँगन में दीया और खुशियाँ हो अपार।
हाथों में फूलझड़ियां, रोशन हो जहां
मुबारक हो आपको दीवाली मेरे यार।।
Shubh dipawali

Happy Diwali Quotes in Hindi

है दीप पर्व आने वाला,
हमको भी है दीप जलना।
मन के अंदर है जो बसा,
सारे अंधकार को है मिटाना।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं


इस दीवाली कुछ ख़ास हो,
दिलो में खुशियाँ और सुख का वास हो।
मिट जाये दूरिया और सब आपके पास हो,
ऐसी दीपावली आपका ख़ास हो।।
Happy diwali


एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशियाँ पूरे ईमान से।
सारी मनोकामना पूरी हो आपकी,
आप मुस्कुराएं दिलों जान से।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं


पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो संकट का सामना।
जीवन आपकी खुशियों से भरी रहे,
यही है मेरी दीवाली की शुभकामना।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं


Happy Diwali message in Hindi


होठों पर हंसी और दिलो में ख़ुशी,
गम का कभी नाम ना आये।
आपको मिले दुनिया की सारी खुशियाँ,
आपको दीवाली की शुभकामनाएं।।
Happy dipawali

Happy Diwali Quotes in Hindi

पटाको की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीवाली का त्योहार।
शुभ दीवाली


रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लेकर साथ सीता जी को राम जी है आये।
हर शहर सजा हो अयोध्या जैसे,
आओ हर द्वार हर मोड़ हम दीप जलाये।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं


लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
सोने चाँदी से भर जाये आपका घर बार।
जीवन में आये खुशियाँ अपार,
मुबारक हो आपको दीवाली का त्यौहार।।
शुभ दीवाली


दीपावली की शुभकामना सन्देश


दिन पे दिन बढ़ता जाये आपका व्यापार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार।
होती रहे सदा आप पे धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दीवाली का त्यौहार।।
शुभ दीवाली

Happy Diwali wishes in Hindi
Diwali Quotes in Hindi

उजाले से डरती है रात कितनी भी हो काली,
जलाकर प्रेम का दीपक मनाएं अपनी दिवाली।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं


नव दीप जले नव फूल खिलें,
नित नई बहार मिले।
दीवाली के पावन अवसर पर,
आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले।।
शुभ दीवाली


आयी आयी दीवाली आयी,
साथ में कितनी खुशियाँ लायी।
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आपको दिवाली की बधाई।।
Happy dipawali


Diwali Greetings in Hindi 2025


मुस्कुराते हँसते दिप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना।
जिले शिक़वे सारे तुम भूल जाना,
हँसते हुए सबको गले लगाना।।
Happy diwali

Happy Diwali Quotes in Hindi
Diwali Quotes in Hindi

सरस्वती आशिर्वाद दे,
गणपति दे वरदान।
माँ लक्ष्मी बरसायें कृपा,
सदा बढ़े आपका मान।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं


गुल ने गुलशन से गुलफ़ाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है।
मुबारक हो आपको ये दीवाली,
हमने दिल से आपको पैगाम भेजा है।।
शुभ दीवाली


और भी पढ़े –

हमे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट ‘Happy Diwali 2025: Best Diwali Wishes, Quotes, Messages, and Greetings‘ जरूर पसंद आया होगा। अगर कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। अगर आपको यह संग्रह पसंद आया हो तो Social Media पर दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। हमारी वेबसाईट पर आने के लिए आपका बहुत धन्यवाद !!!

ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट, Motivational Quotes, Life Quotes और Wishes के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ जाइये-

Spread the love
Photo of author

Autherd by, Sudheer Verma

Content Creator, Website Owner

सुधीर वर्मा एक डिजिटल क्रिएटर और मोटिवेशनल कंटेंट राइटर हैं। पिछले कई सालों से ये हिंदी कोट्स, सुविचार, लाइफ मोटिवेशन और फेस्टिवल विशेज पर रिसर्च-बेस्ड कंटेंट लिख रहे हैं। सुधीर का मकसद है कि लोगों तक पॉजिटिव थॉट्स, मीनिंगफुल कोट्स और रियल-लाइफ इंस्पिरेशन पहुंचाई जाए। उनके द्वारा लिखे गए एक्सप्लेनेशन, मीनिंग और लाइफ-लेसन्स रीडर्स को डीप लेवल पर कनेक्ट करने में मदद करते हैं।
NiceQuote.in पर हर कोट ध्यान से accurate Publish किया जाता है, जिससे रीडर्स को सिर्फ शब्द नहीं बल्कि उनका असली मतलब समझ आए।.

Contact: [email protected]

Leave a Comment