100+ Best True Lines in Hindi | जीवन पर कुछ बेहतरीन सच्ची लाइनें

इस पोस्ट ‘100+ Best True Lines in Hindi | जीवन पर कुछ बेहतरीन सच्ची लाइनें’ में हम जिंदगी पर कुछ बेहतरीन ‘True Lines’ हिन्दी में लेकर आये है, उम्मीद है आपको पसंद आएगी।

True Lines in Hindi

कुछ बेहतरीन ‘True Lines in Hindi‘ कलेक्शन हमने नीचे दिया है –

“अगर आपको अपना कल बदलना है तो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मेहनत करना पड़ेगा, अगर आप ऐसा नहीं करते तो ये परिस्थितिया आपका कल लिखेगी।”

True Lines in Hindi

“अगर आप किसी बात को छिपाना चाहते है तो उसे किसी एक को भी मत बताना। क्यूकि जब आप उसे खुद अपने तक नहीं रख सके तो किसी और से क्या उम्मीद रख सकते है।”

True Lines in Hindi

“सुंदरता की कमी को अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता है, लेकिन स्वभाव की कमी को सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता।”

True Lines in Hindi

“कभी किसी की निंदा ना करे, क्यूकि निंदा आकाश की ओर फेंके गए उस पत्थर के समान है, जो लौटकर उसी पर गिरता है, जो उसे फेकता है।”

True Lines in Hindi

“अकड़ तो सब में ही होती है, पर झुकता वही है जिसे, रिश्ते की फ़िक्र होती है।”

True Lines in Hindi

“जिस तरह नाख़ून बढ़ जाने पर हम नाख़ून काटते है, अंगुलिया नहीं। उसी तरह रिश्तो में दूरिया आ जाये तो दूरियों को मिटाना चाहिए, रिश्ते को नहीं।”

True Lines in Hindi

“जिस प्रकार माचिस किसी चीज को जलाने से पहले स्वयं को जलाती है। उसी प्रकार गुस्सा आने पर, यह दुसरो का नुकसान करने से पहले उसका नुकसान करती है, जिसके मन में वह पैदा होती है।”

True Lines in Hindi

True Lines About Life in Hindi

यदि आप Life में ‘सम्मान’ पाना चाहते है तो सबसे पहले दुसरो का सम्मान करे। किसी के लिए किया गया आपका व्यवहार ही, आपके लिए उसका व्यवहार Decide करता है।

True Lines in Hindi

“अहंकार उसी को होता है, जिसे बिना संघर्ष सब मिल जाता है। जो अपनी मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल करता है, वही दुसरो की मेहनत का कद्र करना जानता है।”

True Lines in Hindi

“‘निंदा’ से घबराकर अपने जीवन ‘लक्ष्य’ को कभी भी न छोड़े, क्यूकि लक्ष्य को हासिल करते ही निंदा करने वालो की ‘राय’ अक्सर बदल जाती है।”

True Lines in Hindi

“आपकी जिंदगी में होने वाली हर चीज के जिम्मेदार आप खुद है, इस बात को आप जितनी जल्दी मान लोगे आपकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी।”

True Lines in Hindi

True Love Lines in Hindi

“जो आपका गुस्सा सहन करके भी आपका साथ दे तो याद रखिये उससे ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता।”

“दुनिया का सबसे खूबसूरत सा रिश्ता वो है, जो रूठ जाने पर भी एक छोटी सी मुस्कराहट से मान जाये।”

लोग कहते हैं जिसे हद से ज्यादा प्यार करों, वो प्यार की कदर नहीं करता। पर सच तो यह है कि प्यार की कदर जो भी करता हैं, उसे कोई प्यार ही नहीं करता।

“किसी रिश्ते की लम्बी उम्र के लिए उसमे ‘विश्वास’ होना बहुत जरूरी है। अगर किसी रिश्ते में ‘विश्वास’ की कमी है तो उसका टूटना निश्चित है।”

इसे भी पढ़े – जिंदगी की कुछ बेस्ट सच्ची बातें हिंदी में

Sad True Lines in Hindi

“ये यादाश्त भी बहुत अजीब है मेरे दोस्त, किसी चीज को याद रखना चाहो तो वो अक्सर भूल जाती है और किसी चीज को भूलना चाहो तो वो हर पल याद आती है।”

“दुसरो से धोखा खाया हुआ इंसान उससे लड़ पड़ता है पर अपनों अपनों से धोका खाने पर वह मौन हो जाता है।”

“जहाँ उम्मीद ही नहीं होती, वहां दुःखी होने की कोई संभावना भी नहीं होती।”

“जब मतलब न हो तो बोलना तो दूर लोग आपकी तरफ देखना भी छोड़ देते है।”

इसे भी पढ़े – जिंदगी के कुछ कड़वे प्रेरणादायक सत्य वचन

Life True Lines in Hindi

“जिंदगी में कामयाबी हाथों की लकीरो से नहीं, मेहनत के पसीने से मिलती है।”

“कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है।”

“जिंदगी में रास्ते तो खुद ही बनाने पड़ते है, लोग तो बस “हम तुम्हारे साथ है” के दिखावे करने के लिए होते है। यही जिंदगी का कड़वा सत्य है।”

इसे भी पढ़े – Reality Life Quotes In Hindi

True Lines Quotes in Hindi

“जिंदगी में कुछ बनना है, कुछ बड़ा पाना है तो तपिश से गुजरना होगा। जिन पौधों की परवरिश छाया में होती है अक्सर मुरझा जाया करते है।”

“आप कब सही थे, इसे कोई याद नहीं रखता, लेकिन आप कब गलत थे, इसे कोई नहीं भूलता।”

“जीवन में जो लोग साथ रहकर छल करे, चुगली करे, धोखा दे और बातो को गलत तरीके से किसी के सामने रखे, उनका साथ छोड़ देना ही आपके लिए बेहतर है।”

“समय और शब्दों का इस्तेमाल कभी भी लापरवाही से नहीं करना क्यूकि ये दोनों न तो दोबारा आते है न मौका देते है।”

True Line Status in Hindi

“जब इंसान किसी से प्यार करता है तो उसकी बुराई भूल जाता है और जब उससे नफरत करता है तो उसकी अच्छाई भूल जाता है।”

“अच्छे रिश्तो को वादों और शर्तो की जरुरत नहीं होती। बस दो खूबसूरत लोग चाहिए, जिसमे एक निभा सके और दूसरा इसको समझ सके।”

“कभी कभी हम गलत नहीं होते, बस हमारे पास वह शब्द नहीं होते, जो हमें सही साबित कर सके।”

और भी पढ़े –

आपको हमारा यह कलेक्शन ‘True Lines in Hindi‘ कैसा लगा। हमे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया, तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद !!!

ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट, Motivational Quotes, Life Quotes और Wishes के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ जाइये-

Spread the love

Leave a Comment