इस पोस्ट ‘100+ Best Positive Thoughts in Hindi | Positive Quotes in Hindi‘ में हम कुछ बेस्ट ‘Positive Thoughts‘ और ‘Positive Quotes‘ का संग्रह हिंदी में लेकर आये है। हमे उम्मीद है की आप इस पोस्ट को बेहद पसंद करेंगे।
जब आप कभी जिंदगी में खुद को Demotivate महसूस कर रहे हो, Struggle Phase से गुजर रहे हो या अपने Failure से निराश हो तो इन Positive Thoughts और Positive Quotes को जरूर पढिये। ये निश्चित रूप आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेंगे और आपको एक मानसिक ताकत देंगे, जिससे आप अंदर से और मजबूत बनेंगे और आपने काम को और बेहतर ढंग से कर पाएंगे। इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।
Best Positive Thoughts in Hindi
कुछ बेस्ट Positive Thoughts in Hindi में हमने नीचे लिखा हुआ है –
“जिंदगी के किसी भी दिन को कोसना नहीं चाहिए, क्योंकि अच्छा दिन खुशी देता है और बुरा दिन अनुभव। एक सफल जिंदगी के लिए दोनों जरूरी है।”
“यदि आपकी जिंदगी बहुत मुश्किल समय से गुजर रही है तो निराश न हो। समझ लो, भगवान चाहता है कि आपको अभी और मजबूत इंसान बनना है।”
“मजबूरियां तुझे हमेशा मजबूत बनाती है और परेशानियां जीवन जीना सिखाती है, बस तुझे अपनी मजबूरियों को अपना स्ट्रेंथ बनाना सीखना होगा।”
“उम्र थका नहीं सकती, ठोकरे गिरा नहीं सकती, अगर जिद हो जीतने की तो परिस्थितिया भी हरा नहीं सकती।”
“वक़्त आपका है। चाहो तो सोना बना लो, चाहो तो सोने में गुज़ार दो।”
“उड़ान तो भरना है, चाहे कई बार गिरना पड़े। सपनों को पूरा करना है, चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।”
“जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी तकलीफें होगी और जितनी बडी तकलीफें होगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी।”
“जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए खुद से लड़ता हैं उसे कोई भी हरा नहीं सकता।”
“थोड़ा डूबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊँगा ऐ ज़िन्दगी, तू देख, मैं फिर जीत के दिखाऊंगा।”
“हर नई शुरुआत हमे डराती है पर याद रखो सफलता, मुश्किलों को पार करके ही आती है।”
“सबसे बेहतर बनने के लिए आपको खराब से खराब हालत से लड़ना पड़ता है।”
“तुमने खुद को कमज़ोर मान रखा है वरना तुम जो कर सकते हो वो कोई दूसरा नही कर सकता।”
“जब तक आप डरते रहेंगे, आपकी जिंदगी के फैसले दूसरे लोग करते रहेंगे।”
“यदि आप उस व्यक्ति की तलाश में है जो आपकी जिंदगी को बदल के रख दे, तो एक बार आप आईने को देख ले।”
“जब आप एक कठिन दौर से गुजरते रहे हो, जब सब कुछ आप का विरोध करने लगता है, जब आपको लगता है कि आप एक मिनट भी सहन नहीं कर सकते हैं, कभी हार न माने क्योंकि यही वह समय है, जब आपका अच्छा समय शुरू होगा।”- रूमी
“खुदा से मत कह कि तेरी मुश्किलें बड़ी है, बल्कि मुश्किलों से जाकर कह दे कि तेरा हौसला बड़ा है।”
“आज तुम्हारे जीवन में कितनी मुसीबते है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है तो बस इस बात से कि तुम इनका सामना करते कैसे हो।”
“चुनौतियों से तू क्यों डरता है, उनका सामना करना सीख, क्युकि चुनौतियां ही तुम्हे, तुम्हारे महान सफलता के लिए तैयार करेगी।”
“संघर्ष जितना बड़ा होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।”- स्वामी विवेकानंद
“अगर आप मेहनत को अपनी आदत बना लेते है, तो जीवन में आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।”
“जिस प्रकार पतझड़ के बाद पेड़ो पर नए पत्ते आते है, उसी प्रकार जीवन में संघर्ष और कठिनाइयों के बाद ही अच्छे दिनों का आगमन होता है, बस तूझे खुद पर धैर्य रखना होगा।”
“वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे, कल क्या होगा कभी ना सोचे, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर ही बदल दे।”
“कष्ट सहने पर हमें अनुभव होता हैऔर दर्द हो तभी हम सीख पाते हैं।”
“अगर आपमें अकेले चलने का हौसला है, तो खुद पर यकींन रखो और अपने रास्ते चलते रहो। भले ही आज तुम्हारे पीछे कोई न हो पर एक दिन तुम्हे सुनने के लिए हजारो, लाखो की भीड़ होगी और तुम सबका नेतृत्व कर रहे होगे।”
Best Positive Quotes in Hindi
कुछ बेस्ट Positive Quotes in Hindi में हमने नीचे लिखा हुआ है –
“आप किसी काम में कितने समर्थ है, यह आपको कोई और नहीं बता सकता, क्युकि स्वयं को जितना अच्छा आप जानते हो, कोई और जान ही नहीं सकता।”
“अपनी मेहनत को तू अपना जूनून बना ले देखना तेरी सफलता खुद तेरी कहानी बन जायेगी।”
“परिस्थिति कितनी भी विपरीत हो हिम्मत नहीं हारनी चाहिए क्यूकि रात कितनी भी काली क्यू न हो, सवेरा हमेशा सूर्य के उजाले के साथ होता है।”
“माना कि संघर्ष के दिन सबसे कठिन और तकलीफ भरे है, पर तू खुद पर भरोसा रख, ये दिन भी ढल जायेंगे और यही दिन तुझे जिंदगी में और मजबूत बनाएंगे।”
“तू चाहे तो तेरे ‘आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम’ के बल पर तेरा भाग्य खुद लिख सकता है। अगर तू ऐसा नहीं करता तो ‘परिस्थितिया’ तेरा भाग्य खुद लिखेंगी।”
“हमे कुहरा भी एक बहुत बड़ी बात सिखाती है, कि जब हमे जिंदगी के रास्ते साफ न दिखाई दे तो बस हमे चलते रहना चाहिए, रास्ते अपने आप बनते जायेंगे।”
“आपका मूल्य इससे तय नहीं होता की ‘आप क्या है’ बल्कि इससे तय होता है की ‘आप खुद को क्या बनाने की क्षमता रखते है’।”
“आज मुश्किल है, कल कठिन है लेकिन कल के बाद का दिन सुन्दर है।” – जैक मा
“शेर लम्बी छलाँग लगाने के लिए एक कदम पीछे लेता है, इसलिए जब ज़िंदगी आपको पीछे धक्का दे तब डर मत, समझ ज़िंदगी तुझे लम्बी छलाँग लगाने के लिए मौका देने वाली है।”
Positive Quotes By Famous People in Hindi
महापुरुषों के द्वारा बोले गए कुछ बेस्ट Positive Quotes हिंदी में हमने नीचे लिखा हुआ है –
“जितना आप विश्वास करते हो, आप उससे कहीं ज्यादा बहादुर हो, जितना आपको लगता है, आप उससे कहिं ज्यादा मजबूत हो, जितना आप खुद को सोचते हो, आप उससे कहिं ज्यादा Smart हो।” – A. A. Milne
“आप केवल तभी असफल होते हो जब आप नीचे गिर जाते हो और दोबारा उठने का प्रयास नहीं करते।” – Stephen Rechards
“आज का संघर्ष, आप जो कर रहे हो, वो आपके अंदर कल के लिए आवश्यक सामर्थ्य का विकास कर रहा है।” – Robert Tew
“जब आप अपने Negative Thoughts को अपने Positive Thoughts से बदल देते है, तभी से आपके जीवन में कुछ Positive होना शुरू हो जाता है।” – Willie Nelson
“आपका Positive सोच, Negative सोच जो करने देगा, उससे बेहतर सब कुछ करने देगा।” – Zig Ziglar
“जीतने का मतलब, हमेशा First आना नहीं होता, जीतने का मतलब आपने पहले जैसा किया, उससे बेहतर करना होता है।” – Bonnie Blair
“Negative कुछ भी न करने से, Positive कुछ भी करना बेहतर है।” – Elbert Hubbard
और भी पढ़े –
- जिंदगी की कुछ बेस्ट सच्ची बातें हिंदी में
- जीवन के कुछ बेस्ट गोल्डन थॉट्स हिंदी में
- श्रीमदभगवदगीता के अनमोल विचार
- जीवन पर कुछ बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में
- जीवन पर कुछ बेस्ट अनमोल वचन हिंदी में
- कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान की बाते हिंदी में
तो आपको हमारा यह पोस्ट ‘100+ Best Positive Thoughts in Hindi | Positive Quotes in Hindi‘ कैसा लगा। उम्मीद है आपको यह पसंद आया होगा। आप अपने विचार हमे कमेंट करके जरूर बताये। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जरूरतमंदो के साथ सोशल मीडिया पर share करना न भूले।
ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट पाने के लिए या Best Motivational Quotes, Life Quotes और Wishes के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ जाइये-
- हमारे Facebook page से जुड़े।
- Instagram पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Twitter account से जुड़े।
- Pinterest पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Telegram channel को सब्सक्राइब करे।
- Youtube Channel सब्सक्राइब करे।