प्रेमानंद जी महाराज के 10 अनमोल विचार | Premanand Ji Maharaj Quotes in Hindi

प्रेमानंद जी महाराज के प्रेरणादायक विचार जीवन को नई दिशा देते हैं। उनके उद्धरण हमें प्रेम, भक्ति और सत्य के मार्ग पर चलने की राह दिखाते हैं। यहाँ पढ़िए Premanand Ji Maharaj Quotes in Hindi और अपने जीवन को सकारात्मक ऊर्जा का संचार कीजिये।

प्रेमानंद जी महाराज कौन है?

प्रेमानंद गोविन्द शरण महाराज जी का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सरसौल ब्लॉक स्थित अखरी गाँव में हुआ था। उनके माता-पिता का नाम रामादेवी और शंभू पांडेय था। इनका असली नाम अनिरुद्ध कुमार पांडेय है। मात्र 13 वर्ष की आयु में ही इन्होने घर त्याग दिया और सन्यास के मार्ग पर चल पड़े। ये एक भारतीय रसिक संत और प्रवचनकर्ता हैं। ये राधा वल्लभ सम्प्रदाय से संबंधित हैं और वृंदावन स्थित श्री हित राधा केली कुंज ट्रस्ट के संस्थापक हैं। स्वामी प्रेमानंद जी महाराज आज के समय में वृंदावन में अपने राधारानी की सेवा और जनकल्याण कर रहे हैं।

(Source: Wikipedia)

Premanand Ji Maharaj Quotes in Hindi

भक्ति, प्रेम और सद्गुणों का सच्चा अर्थ समझाने वाले श्री प्रेमानंद जी महाराज के वचन आज भी लाखों लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। पढ़ें Premanand Ji Maharaj Quotes in Hindi और अपने जीवन को ज्ञान व प्रेम से आलोकित करें।

प्रेमानंद जी महाराज के 10 बेस्ट कोट्स हमनें यहाँ नीचे लिखा है –


Quote1 “शास्त्र विरुद्ध क्रिया होगी तो पतन का संयोग बन जाएगा।”

शास्त्र जीवन की हर परिस्थिति में हमें सही मार्गदर्शन करते हैं। यदि हम शास्त्रों के सही मार्गदर्शन और नियमों का पालन नहीं करते तो यही हमारी विनाश का कारण बनता है।

Premanand Ji Maharaj Quotes in Hindi

Quote-2 “आहार और आचरण दोनों का शुद्ध होना अति आवश्यक है।”

हमारा भोजन और आचरण दोनों शुद्ध होने चाहिए, जैसे भोजन शरीर को प्रभावित करता है, वैसे ही आचरण मन और आत्मा को प्रभावित करता है।

Premanand Ji Maharaj Quotes in Hindi

Quote-3 “जिस स्थिति में भगवान रखें उसी स्थिति में संतुष्ट रहो।”

हमारी संतुष्टि ही हमारी खुशी का सबसे बड़ा कारण है। संतोष सबसे बड़ा धन है, यदि हम परिस्थितियों को स्वीकार करते हैं तो हमारा जीवन सहज बनता है।

Premanand Ji Maharaj Quotes in Hindi

Quote-4 “मन स्वत: भगवान में नहीं लगेगा हमें प्रयास करना ही पड़ेगा।”

केवल बैठे रहने से हमारा मन भगवान में नहीं लगेगा। साधना और भक्ति के लिए निरंतर प्रयास करना जरूरी होता है, तभी मन ईश्वर में लग पता है।

Premanand Ji Maharaj Quotes in Hindi

Quote-5 “फल की इच्छा से रहित होकर की गई सेवा ही सच्चा दान है।”

बदले में अपने लिए कुछ ना चाहते हुए निस्वार्थ भाव से की गई सेवा या मदद, आपके द्वारा किया गया सच्चा पुण्य है।

Premanand Ji Maharaj thoughts in Hindi

Quote6 “पाप कर्मों का फल ही नकारात्मक विचारों के रूप में आता है।”

जब हम किसी का बुरा करते हैं या कोई और गलत काम करते हैं, तो इसका ही परिणाम है कि हमारा मन नकारात्मकता और बेचैनी से भर जाता है।

Premanand Ji Maharaj Quotes in Hindi 6

Quote-7 “जिसे गुरु स्वीकार कर ले, उसे स्वयं भगवान भी अस्वीकार नहीं कर सकते।”

गुरु की कृपा ही सबसे बड़ी शक्ति है अगर गुरु की कृपा आप पर है तो जीवन में असंभव भी संभव हो जाता है।

Premanand Ji Maharaj positive Quotes in Hindi

Quote-8 “आपका अपमान करने वाला आपके पाप नष्ट कर रहा है बस सहन कर लीजिए।”

अगर कोई आपका अपमान कर रहा है तो वह आपके पाप को नष्ट कर रहा है। अपमान को धैर्य से सहन करना भी एक प्रकार की साधना है।

Premanand Ji Maharaj Quotes in Hindi

Quote-9 “यदि नाम जप चलता रहेगा तो आनंद स्थिर बना रहेगा।”

भगवान के नाम का निरंतर स्मरण करने से हमारे जीवन में स्थाई सुख और शांति की प्राप्ति होती है। हमारी आत्मा परम आनंद में होती है।

Premanand Ji Maharaj vichar in Hindi

Quote-10 “इस संसार में वही धनी है जिसके पास नाम जप का धन है।”

इस संसार में वास्तव में वही धनी है जो भगवान के नाम का जाप करता है। भगवान के नाम का जाप ही जीवन में शांति और आनंद देता है।

Premanand Ji Maharaj Quotes in Hindi

Read more-

कैसा लगा आपको हमारा ‘Premanand Ji Maharaj Quotes in Hindi‘ का कलेक्शन । हमें विश्वास है कि प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल विचार आपको जरूर पसंद आये होंगे । आप इन विचारो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। अगर आप कुछ सुझाव देना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट और बेहतरीन Life Quotes, Motivational Quotes, Wishes, and Top 10 Quote के लिए आप निचे लिंक को क्लिक कर हमारे सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है-

वेबसाइट पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

(Image Credit: https://commons.wikimedia.org)

Spread the love

Leave a Comment