कभी-कभी ज़िंदगी हमें ऐसी परिस्थितियों में डाल देती है, जहाँ से बाहर निकलना मुश्किल लगता है। ऐसे समय में प्रेरणादायक कोट्स हमें संभालने का काम करते है और आगे बढ़ने की ताक़त देते हैं, इसलिए इस Post में हमने आपके लिए चुना है कुछ Best Quotes in Hindi, जिन्हें पढ़कर आप अपने भीतर छिपी ताक़त को पहचानेंगे। यह प्रेरणादायक और जीवन से जुड़े कोट्स आपके अंदर नई सोच और ऊर्जा का संचार करेंगे। ये सुविचार न केवल आपको मुश्किल समय से बाहर निकलने में मदद करेंगे, बल्कि सफलता की राह पर बढ़ने के लिए आत्मविश्वास भी देंगे। अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए इन विचारों को ज़रूर पढ़े।
Best Quotes in Hindi (बेस्ट कोट्स हिंदी में)
हर ठोकर इंसान को गिराने के लिए नहीं लगती, कुछ ठोकर इंसान को संभालने, अपनी गलती सुधारने और सीखने के लिए लगती है।

ख़ुश रहना सीख लो, उदास करने के लिए तो पूरी दुनिया पीछे पड़ी है।
किसी को पानी लेने भेजो तो खुद पहले पीता है, ये जिंदगी है जनाब! यहाँ हर कोई पहले अपने लिए जीता है।
कितनी मुश्किल है जिंदगी जनाब यहाँ पर, झूठ कहो तो खुद को परेशानी, सच कहो तो सबको परेशानी।
ज्यादा ख्वाहिशे नहीं, बस जिंदगी का अगला लम्हा पिछले से बेहतर हो, काफी है।
किताबों के दौर से बाहर आ गए है जनाब! अब हमे जिंदगी पढ़ाती है।
रिश्तों के चाय में शक्कर जरा माप तौल कर ही रखना मेरे भाई! फीकी हुयी तो स्वाद नहीं आएगा और ज्यादा मीठी हुयी तो मन भर जायेगा।
जब हम रिश्तो के लिए वक्त नहीं निकाल पाते तो वक्त हमारे बीच से कब रिश्ते निकाल देता है, पता ही नहीं चलता।

अपनो के लिए चिंता ह्रदय में होती है, शब्दो में नहीं और अपनों के लिए गुस्सा शब्दों में होता है, ह्रदय में नहीं। बस यही अटूट प्रेम की परिभाषा है।
लालच से बचें, क्योंकि यह एक ऐसा जाल है जो हमें कभी संतुष्ट नहीं होने देता। संतोष में ही सच्चा सुख है, और जो व्यक्ति अपने पास उपलब्ध संसाधनों में खुश रहना सीख लेता है, वही वास्तव सबसे सुखी इंसान है।
तारीफ करने वाला तुम्हारी स्थिति देखता है और परवाह करने वाला तुम्हारी परिस्थिति देखता है।
समय अनमोल होता है और इसे व्यर्थ गँवाना सबसे बड़ी मूर्खता है। जो लोग अपने समय का सदुपयोग करते हैं, वे ही जीवन में महान उपलब्धियाँ प्राप्त कर पाते हैं।
कभी किसी का उपहास मत उड़ाओ, क्योंकि कोई भी व्यक्ति परिश्रम और आत्म-निर्भरता से अपने हालात बदल सकता है। जो आज कमजोर है, वह कल मजबूत बन सकता है।
सफलता केवल मेहनत से ही नहीं, बल्कि अच्छे चरित्र और सच्ची नीयत से भी मिलती है। बिना नैतिकता के मिली सफलता भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकती।
Motivational Quotes In Hindi (मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में)
हर इंसान के जीवन में ऐसे पल आते हैं जब वह खुद को कमजोर और हारा हुआ महसूस करता है। ऐसे समय में मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में पढ़ना बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि ये प्रेरणादायक विचार हमें फिर से उठ खड़े होने की शक्ति देते हैं। मोटिवेशनल हिंदी कोट्स न केवल आपकी सोच को बदलते हैं बल्कि जीवन को नए नजर से देखने के लिए प्रेरित करते हैं। अगर आप भी अपनी जिंदगी में सफल होना चाहते है और सकारात्मकता लाना चाहते हैं तो ये कोट्स निश्चित रूप से आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे।
“ख़ामोशी से बस तू मेहनत कर, अगर तेरी काबिलियत में दम है तो तेरी कामयाबी ही दुनिया में शोर मचा देगी।”

“अगर सफलता पाने की तुम्हारी ‘इच्छाशक्ति‘ मजबूत है, तो असफलता तुम्हे क्या ही छू सकती है।”
“दुनिया का डर नहीं है, जो तुझे उड़ने से रोक रहा है, बल्कि कैद तो तू अपने नजरिये के पिंजरे में है।”
“आज तुम्हारे जीवन में कितनी मुसीबते है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है तो बस इस बात से कि तुम इनका सामना करते कैसे हो।”
“चुनौतियों से तू क्यों डरता है, उनका सामना करना सीख, क्यूकि चुनौतियां ही तुझे, तेरे महान सफलता के लिए तैयार करेगी।”
“ज़िंदगी में रिस्क लेना सीख, हार या जीत की परवाह किये बिना केवल मेहनत कर, क्योकि जीत मिले या ना मिले कम से कम सीख तो मिलेगी।”
Struggle Motivational Quotes in Hindi (Difficult Time Quotes)
“दुनिया में अधिकांश महत्वपूर्ण चीजें उन लोगों द्वारा हासिल की गई हैं जिन्होंने तब भी प्रयास जारी रखा जब कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी।” – डेल कार्नेगी

“जब आप एक कठिन दौर से गुजरते हैं, जब सब कुछ आप का विरोध करने लगता है, जब आपको लगता है कि आप एक मिनट भी सहन नहीं कर सकते हैं, कभी हार न माने क्योंकि यही वह समय और स्थान है जब आपका अच्छा समय शुरू होगा।” – रूमी
हमेशा याद रखना, बेहतरीन दिनो के लिये बुरे दिनो से लड़ना पड़ता हैं।
माना कि संघर्ष के दिन सबसे कठिन और तकलीफ भरे है, पर तू खुद पर भरोसा रख, ये दिन एक दिन ढल जायेंगे और यही तुझे जिंदगी में और मजबूत बनाएंगे।
“बुरी परिस्थितियां केवल आपको तोड़ने नहीं आती, ये आपको अंदर से एक मजबूत इंसान बनाने आती है।”
“हमे कुहरा भी एक बहुत बड़ी बात सिखाती है, कि जब हमे जिंदगी के रास्ते साफ न दिखाई दे तो बस हमे चलते रहना चाहिए, रास्ते अपने आप बनते जायेंगे।”
यदि आप जिंदगी में मुश्किल समय का सामना कर रहे है तो निराश बिलकुल न हो। समझ लीजिए भगवान चाहता है कि आपको अभी और मजबूत इंसान बनना है।
परिस्थिति कितनी भी विपरीत हो हिम्मत नहीं हारनी चाहिए क्यूकि रात कितनी भी काली क्यू न हो, सवेरा हमेशा सूर्य के उजाले के साथ होता है।
“हम सभी के बुरे दिन आते हैं लेकिन एक बात सच है, कोई भी बादल इतना काला नहीं होता कि इसके अंदर से सूरज की रोशनी निकल न सके।” – मिरांडा केर
खुश रहो इसलिए नहीं कि सब कुछ अच्छा है, बल्कि इसलिए कि तुम होने वाली हर चीज़ का अच्छा पक्ष देख सकते हो।
Life Quotes In Hindi (लाइफ कोट्स हिंदी में)
जीवन को बेहतर ढंग से समझने और आपके हर पल को खास बनाने के लिए हमने आपके दिल को छू जाने वाले कुछ बेस्ट लाइफ कोट्स अपने Best Quotes in Hindi टॉपिक के अंदर यहाँ नीचे पेश किया है, जो आपको कठिन समय में हिम्मत, प्रेरणा और जीवन को सरल बनाने की राह दिखायेंगे।
सबसे बड़ा अपराध– किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना और जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि– किसी की आँखों में आंसू आपके लिए होना।

धैर्य और संयम रखना जीवन में आने वाली हर कठिनाई को आसान बना देता है। जल्दबाजी और गुस्से में लिए गए निर्णय अक्सर पछतावे का कारण बनते हैं, इसलिए शांत रहकर सोच-विचार करना आवश्यक है।
किसी का अपमान करने से पहले यह सोचना आवश्यक है कि यदि वही शब्द या व्यवहार हमारे प्रति किया जाए तो हमें कैसा लगेगा। दूसरों को वही सम्मान दें, जो आप अपने लिए चाहते हैं।
जो व्यक्ति अपने शब्दों का सही उपयोग करना सीख लेता है, वह बिना किसी हथियार के भी दुनिया जीत सकता है। शब्दों में अपार शक्ति होती है—वे मरहम भी लगा सकते हैं और घाव भी दे सकते हैं।
विश्वास मौजूद है तों मौन भी समझ आ जाएगा और विश्वास नहीं है तो शब्दों से भी गलतफहमी ही जाएगी।
हर व्यक्ति की कीमत उसकी वाणी और कर्मों से तय होती है, धन और पद से नहीं। अच्छे कर्म और मधुर वाणी से ही वास्तविक सम्मान अर्जित किया जा सकता है।
जिस व्यक्ति को खुद पर भरोसा होता है, वही जीवन में बड़े-बड़े लक्ष्य हासिल कर सकता है। आत्मविश्वास ही सफलता की पहली सीढ़ी है।
कभी-कभी हम उन लोगों के साथ बातें करना कम या लगभग बंद ही कर देते हैं जिनसे हम प्यार करते हैं, इसलिए नहीं कि हम उनसे नफरत करते हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि वे हमें ऐसा महसूस कराते हैं कि हम उनके लिए कुछ भी नहीं हैं।

गुस्से में लिए गए फैसले अक्सर पछतावे का कारण बनते हैं। धैर्य ही वह गुण है जो कठिन समय में भी सही फ़ैसले लेने की शक्ति देता है।
सम्मान पाने के लिए पहले हमें दूसरों का सम्मान करना आना चाहिए। चाहे कोई बड़ा हो या छोटा, धनी हो या गरीब, सभी के साथ समान भाव से पेश आना ही सच्ची मानवता है।
दूसरों की गलतियों को क्षमा करना और स्वयं की गलतियों से सीखना, यही जीवन का असली सार है। जो व्यक्ति दूसरों को माफ करना जानता है, वह स्वयं के लिए भी शांति का मार्ग प्रशस्त करता है।
अगर जीवन में आगे बढ़ना है, तो अहंकार को छोड़कर विनम्रता को अपनाना सीखें। विनम्र व्यक्ति ही असली सम्मान का हकदार होता है, क्योंकि वह दूसरों के दिलों में अपनी जगह बना लेता है।
प्रेम सिर्फ शारीरिक नहीं होता प्रेम किसी व्यक्ति से नहीं होता, प्रेम व्यक्तित्व से होता हैं, इंसान की अच्छाई से होता हैं किसी की बातों से ज़ब मन कों ख़ुशी मिलती हैं… किसी की परवाह आपको ख़ुशी देती हैं, असल प्रेम वहीं हैं।
सच्चा सुख बाहरी चीजों में नहीं, बल्कि हमारे विचारों में है। संतोषी व्यक्ति हमेशा प्रसन्न रहता है, जबकि लालची व्यक्ति सबसे बड़े खजाने के बीच भी बेचैन रहता है।
जो इंसान अपने माता-पिता की सेवा करता है, उसके जीवन में कभी कोई कमी नहीं आती। माता-पिता का आशीर्वाद सबसे बड़ी दौलत होती है।
जरूरी नहीं कि अच्छी बाते करने वाला हर इंसान अच्छा हो आजकल साजिश रचने वाले भी बहुत मीठा बोलते है।

कृतज्ञता केवल शब्दों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि हमारे आचरण में भी झलकनी चाहिए। जीवन में जो कुछ भी हमें मिला है, उसके लिए आभार प्रकट करना हमें और अधिक सुखी व संतुष्ट बनाता है।
स्वच्छता केवल हमारे शरीर और घर तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि हमें अपने विचारों और समाज की स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए। स्वच्छ और सकारात्मक सोच से ही एक बेहतर समाज का निर्माण संभव है।
और भी पढ़े –
- जोश भर देने वाले सर्वाधिक प्रेरक मोटिवेशनल कोट्स
- संघर्ष मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
- मुस्कान पर बेहतरीन प्रेरणादायक कोट्स
- लव कोट्स हिंदी में | Love Quotes In Hindi | Love Shayari
- जिंदगी की कुछ बेस्ट सच्ची बातें हिंदी में
- कबीर जी के दोहे | Best Kabir Das Quotes in Hindi
- कुछ बेस्ट प्रेरणादायक अच्छे विचार, जो आपकी जिंदगी बदल देंगे
Final line-
तो यह था हमारा ‘Best Quotes in hindi’ संग्रह । हमें विश्वास है कि यह post आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे। अगर आप कुछ सुझाव देना चाहते है तो comment box में जरूर लिखे। Very Very thank You visiting to the site.
ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट, Motivational Quotes, Life Quotes और Wishes के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ जाइये-
- हमारे Facebook page से जुड़े।
- Instagram पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Twitter account से जुड़े।
- Pinterest पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Telegram channel को सब्सक्राइब करे।
- Youtube Channel सब्सक्राइब करे।