इस पोस्ट प्रेरणादायक छोटे अनमोल वचन: Life Anmol Vachan In Hindi में मैं कुछ अनमोल वचन का संग्रह लेकर आया हूँ, जो देखने में भले ही छोटे अनमोल वचन हो परंतु ये प्रत्येक क्षण व्यवहारिक जीवन को चुनौती देने की क्षमता रखते है और आपके जीवन में नई चेतना का सृजन करते है।
Table of Contents
Anmol Vachan In Hindi
कुछ बेस्ट अनमोल वचन हिंदी में नीचे लिखे हुए है-
- “जिनका स्वभाव अच्छा होता है, उन्हें कभी प्रभाव दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती।”

2. “शेर लम्बी छलाँग लगाने के लिए एक कदम पीछे लेता है, इसलिए जब ज़िंदगी आपको पीछे धकेलती है तब डरे नहीं, क्योंकि ज़िंदगी आपको लम्बी छलाँग लगाने के लिए मौका दे रही है।”

3. “विघ्न और समस्याएं और कुछ नहीं, यह केवल आपके कमजोर मन की रचना है, इसलिए श्रेष्ठ विचारो से अपने मन को शक्तिशाली बनाये।”

4. “जब आप पहले से ही सफलता की राह पर हैं, तो असफलता से क्यों डरें असफलता का डर असफलता को आमंत्रण देता है।”

Life Anmol Vachan
5. “जिन्दगी में दो चीजें कभी मत करना- झूठे आदमी के साथ ‘प्रेम’और सच्चे आदमी के साथ ‘गेम’।

6. “अगर आपके अंदर संतोष नहीं है तो दुनिया की कोई भी चीज आपको खुश नहीं कर सकती।”

7. “अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते तो आप एक और गलती कर बैठते है। आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है, जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है।”

8. “अशांत मन में कभी सकारात्मक विचार नहीं आते है। शांत मन ही हमे सही मार्ग दिखता है, इसलिए सदा शांत और प्रसन्न रहे।”

9. “किताबो से पढा ज्ञान कैरियर बनाता है और बिना किताबो के जो ज्ञान सीखी जाती है, वो जिंदगी जीना सिखाती है।”

छोटे अनमोल वचन
10. “चरण आपको मंदिर तक पहुंचाते है और अच्छा आचरण भगवान तक, इसलिए लोगो के साथ हमेशा अच्छे आचरण कीजिये।”

11. “यदि किसी की कोई बात बुरी लगे तो दो तरह से सोचे। यदि महत्वपूर्ण है तो बात भूल जाये और बात महत्वपूर्ण है, तो व्यक्ति को भूल जाये।”

12. “ज़िन्दगी आसान बनाने के दो तरीके पहला- गुस्से में थोड़ा रुक जाना और दूसरा- गलती में थोड़ा झुक जाना।”

13. “इंसान की नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए, बाते तो हर कोई अच्छी कर लेता हैं।”

इन्हे भी पढ़े –
- जीवन के कुछ बेस्ट गोल्डन थॉट्स हिंदी में
- मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में जो आपको मेहनत करने पर मजबूर कर देंगे
- 100+ जीवन पर सच्ची बाते हिंदी में
14. “वक्त का पता ही नहीं चलता अपनों के साथ, मगर अपनों का पता जरूर चल जाता है, वक्त के साथ।”

15. “एक बेहतरीन किताब 100 अच्छे दोस्तों के बराबर है, लेकिन एक सर्वश्रेष्ठ दोस्त पुस्तकालय के बराबर है।”

16. “धैर्य से अधिक प्रभावशाली कोई प्रायश्चित नहीं है। प्रसन्नचित रहने के समान कोई सुख नहीं है। प्रबल काम वासना से बड़ा कोई रोग नहीं है। विनम्रता से अधिक मूलयवान कोई गुण नहीं है।”

प्रेरणादायक अनमोल वचन हिंदी में
17. “हम सारा समय इस इंतजार में बिता देते है कि कोई आदर्श रास्ता हमे मिल जाये, मगर हम भूल जाते है कि रास्ते चलने से बनते है, इन्तजार करने से नहीं, इसलिए जीवन में हमेशा चलते रहिये।”

18. “मनुष्य में सुंदरता की कमी है, तो उसे अच्छे स्वभाव से पूरी की जा सकती है, लेकिन अच्छे स्वभाव की कमी हो तो उसे सुंदरता से पूरी नहीं की जा सकती।”

19. “स्वभाव, विचार, कर्म और आदते सदा परिवर्तनशील है, इनके बदलने पर भाग्य भी बदल जाता है, अतः खुद को इनके अनुकूल नहीं बल्कि इन्हे अपने अनुकूल बनाना ही श्रेष्ठ जीवन है।”

20. “हुनर होगी तो दुनिया इज्जत करेंगी, सिर्फ एड़ियां उठाने से किरदार ऊँचे नहीं उठते।”

21. “कोई भी इंसान इतना अमीर नही, कि अपना पुराना वक्त खरीद सके और कोई इंसान इतना गरीब नही, कि अपना आने वाला वक्त न बदल सके।”

22. “दुनिया चाहे आपके कितना भी हारा हुआ माने लेकिन आप कभी अपनी नजरो में हार मत मानना।”

23. “इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता है और वह है जब उसके अपने ही उसको गलत समझने लगते है।”

24. “माना मुश्किलों के आने से इंसान अकेला हो जाता है, लेकिन लेकिन मुश्किलों से जूझकर ही इंसान मजबूती से जीना सीख जाता है।”

25. “परिवार के साथ धैर्य प्यार कहलाता है, औरो के साथ धैर्य सम्मान कहलाता है। स्वयं के साथ धैर्य आत्मविश्वास कहलाता है और भगवान के साथ धैर्य को आस्था कहलाता है।”

इसे भी पढ़े –
- 100+ जीवन पर सच्ची बाते हिंदी में
- कुछ ज्ञान की बाते, जो आपको अवश्य पढ़नी चाहिए
- कुछ प्रेरणादायक अच्छे विचार, जो आपकी जिंदगी बदल देंगे
- अब्दुल कलाम के कुछ प्रसिद्ध सुविचार
- श्रीमदभगवदगीता के अनमोल विचार
- **मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में जो आपको मेहनत करने पर मजबूर कर देंगे
तो अभी आपने पढ़ा Anmol Vachan in Hindi का संग्रह। उम्मीद है आपको यह संग्रह बेहद पसंद आया होगा। आपसे अनुरोध है कि इन अनमोल वचनो के लिए आप क्या सोचते है, कृपया इस पर कोई एक कमेंट जरूर लिखकर ही वापस जाये, आप सुझाव या कोई प्रश्न भी कमेंट बॉक्स में लिख सकते है। इस पोस्ट को अपने किसी चहेते के साथ शेयर जरूर करे। इस वेबसाइट पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
ऐसे ही प्रेरणादयक अच्छे विचार और बेहतरीन Life Quotes के लिए आप निचे लिंक को क्लिक कर हमारे सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है,
- हमारे Facebook page से जुड़े।
- Instagram पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Twitter account से जुड़े।
- Pinterest पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Telegram channel को सब्सक्राइब करे।
- Youtube Channel सब्सक्राइब करे।