इस लेख “Gyan ki Baatein in Hindi” में मैंने बहुत सी ‘ज्ञान की बाते’ बताई है, जो आपकी विचारो को उच्च बनाएगी और व्यक्ति, समाज और आपके जीवन के प्रति आपकी मानसिकता को बदलेगी और आपके जीवन को दिशा प्रदान करेगी। उम्मीद है आपको पसंद आएगी।
Table of Contents
Gyan ki Baatein
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करता है, मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।

दुसरो की गलतियों से सीखो, अपने ही अनुभव से सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ जाएँगी। – आचार्य चाणक्य

अगर आप भी अपने जीवन में सफलता का आनंद लेना चाहतें है तो अपने जीवन में कठिनाइयों का आगमन कराईये।

Gyan ki baatein in hindi
संघर्ष में इंसान अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है। जिस-जिस पर भी यह जग हसता है, वह एकदिन इतिहास रचता है।

सोच का ही फर्क होता है नहीं तो समस्याएं आपको कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाने आती है।

सभी के जिंदगी के दो पहलू होते है। पहला सुख जो सबको दिखाई देती है और दूसरा दुःख जिसे कोई देखना नहीं चाहता, पर यही वह पहलू है जो हमे जीना सिखाती है।

Gyan ki baatein status
इंसान को बहुत ज्यादा सीधा भी होने की जरूरत नहीं है, जंगल में जाकर देखो, सीधे पेड़ सबसे पहले काटे जाते है और टेढ़े पेड़ खड़े रहते है।

सुख व्यक्ति के अहंकार की परीक्षा लेता है और दुःख व्यक्ति के धैर्य की।

अहंकार भी आवश्यक है जब बात अधिकार, चरित्र या सम्मान की हो।

ज्ञान की बातें स्टेटस
अपनी सफलता से खुशी मनाना अच्छा है, पर उससे जरुरी है अपनी असफलता से सिख लेना – बिल गेट्स

सोच अच्छी होनी चाहिए, क्युकि नजर का इलाज मुमकिन है पर नजरिये का नहीं।

दुनिया में अधिकांश लोग इसलिए असफल हो जाते हैं क्योंकि विपरीत परिस्थितियां आने पर उनका साहस टूट जाता है और वह भयभीत हो जाते हैं।- स्वामी विवेकानंद

इन्हे भी पढ़े-
- जीवन के कुछ बेस्ट गोल्डन थॉट्स हिंदी में
- जीवन की कुछ बेस्ट सच्ची बातें हिंदी में
- कुछ प्रेरणादायक सत्य वचन जिन्हे आपको अवश्य पढ़नी चाहिए
Gyan ki baten image
जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है फिर चाहे वह अपनी नींद से हो, अहंकार से हो या सोये हुए जमीर से हो।

प्रार्थना और विश्वास दोनों अदृश्य है पर दोनों में इतना ताकत है जो नामुनकिन को मुमकिन बना देती है।

परिस्थितिया जब विपरीत हो तब ‘प्रभाव’ और ‘धन’ नहीं बल्कि ‘स्वभाव’ और ‘सम्बन्ध’ ही लोगो के काम आते है।

Gyan ki baatein photo
जीवन में आधे दुःख तो गलत लोगो से उम्मीद रखने पर होते है, उम्मीद केवल खुद से करे। अँधेरे में तो अपनी परछाई भी साथ छोड़ देती है तो ऐसे में पराये लोग कहा साथ देंगे।

इंसान जब आपको पसंद करता है तो वह आपकी बुराई भूल जाता है और जब आपसे नफ़रत करता है तो आपकी अच्छाई भूल जाता है।

अच्छे जरूर बने परन्तु यह साबित करने के कोशिश न करे क्योकि जो व्यक्ति सही होता है, वह सफाई देने में अपना समय व्यर्थ नहीं गवाता।

ज्ञान की बातें इमेज
आप किसी काम में कितने समर्थ है, यह आपको कोई और नहीं बता सकता, क्युकि स्वयं को जितना अच्छा आप जानते हो, कोई और जान ही नहीं सकता।

जिंदगी की एक सच्चाई- आँखे बंद कर लेने से मुसीबत नहीं टलती और मुसीबत आये बिना इंसान की आँखे नहीं खुलती।

इंसान अपने विश्वास से निर्मित होता है, वह जैसा सोचता है, वैसा वह बन जाता है।

ज्ञान की बात – जरूरत से ज्यादा लोगो को इज्जत देने पर वह आपको फालतू समझने लगते है।

प्रेरणादायक ज्ञान की बातें
इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता है, जितना कि कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं। – ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

सलाह के सौ शब्द से ज्यादा अनुभव की एक ठोकर इंसान को ज्यादा मजबूत बनाती है।

जब कठिन समय आता है, तो कायर और बहादुर का फर्क पता चल जाता हैं क्योंकि उस समय कायर बहाना ढूंढते हैं और बहादुर रास्ता खोजते हैं। – सरदार वल्लभभाई पटेल

Anmol gyan ki baatein
दुनिया में दो तरह के लोग होते है, एक वो जो मौका आने पर साथ छोड़ देते है और दूसरे वो जो साथ देने के लिए मौका ढूंढ लेते है।

यदि आप सभी गलतियों के लिए दरवाजे बंद कर देंगे तो सच बाहर रह जायेगा। – रबिंद्रनाथ टैगोर

Anmol vachan gyan ki baatein
दुःख भोगने वाला इंसान जीवन में आगे चलकर सुखी हो सकता है, पर दुःख देने वाला इंसान कभी सुखी नहीं सो सकता।

कभी हार मत मानो, क्या पता सफलता आपकी एक और कोशिश का इन्तजार कर रही हो।

चलने वाले पैरो में कितना फर्क होता है, एक आगे तो एक पीछे लेकिन न कभी आगे वाले को अभिमान होता है न कभी पीछे वाले को अपमान महसूस होता है, क्यूकि उन्हें पता होता है कि कुछ ही समय बाद स्थिति बदलने वाली है, इसी को जीवन कहते है।
वह इंसान कभी भी आपका अहमियत नहीं समझेगा, जिसके लिए आप हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
जिंदगी में खुश रहना है तो दूसरो की तुच्छ बातो को मजाक मे लेना सीख ले। ऐसी बातो में आप गंभीर बनेंगे तो स्वयं को तकलीफ के सिवाय कुछ नहीं देंगे।
और भी पढ़े –
- 100+ बेस्ट अच्छे विचार, जिसे आपको जिंदगी में अवश्य अपनाना चाहिए
- स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरणादायक सुविचार
- अब्दुल कलाम के कुछ प्रसिद्ध सुविचार
- श्रीमदभगवदगीता के अनमोल विचार
- कुछ Best सुविचार हिंदी में, जो आपकी जिंदगी बदल देगी
- महात्मा गाँधी के प्रेरणादायक विचार
ऐसे ही प्रेरणादयक अच्छे विचार और बेहतरीन Life Quotes के लिए आप निचे लिंक को क्लिक कर हमारे सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है,
- हमारे Facebook page से जुड़े।
- Instagram पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Twitter account से जुड़े।
- Pinterest पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Telegram channel को सब्सक्राइब करे।
- Youtube Channel सब्सक्राइब करे।
Final line-
तो यह था हमारा “30+ Best Gyan ki Baatein in Hindi” संग्रह, हमें विश्वास है कि यह आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे। अगर आप कुछ सुझाव देना चाहते है तो comment box में जरूर लिखे। Very Very thank You to visiting to the site.